Samrat Prithviraj : अक्षय कुमार ने किया इन 10 हीरोइनों को लॉन्च, जानिए अब कौन कहां है और क्या कर रही है?

Published : Jun 04, 2022, 10:10 AM ISTUpdated : Jun 04, 2022, 10:34 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) सिनेमाघरों में आ चुकी है। अक्षय की इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और फिल्म में उनके काम की सराहना हो रही है। मानुषी से पहले भी कई एक्ट्रेसेस अक्षय कुमार की फिल्म से लॉन्च हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर अब बॉलीवुड से गायब हैं। नीचे स्लाइड्स में डालिए ऐसी ही 10 एक्ट्रेसेस पर एक नज़र और जानिए अब वे कहां हैं और क्या कर रही हैं...

PREV
110
Samrat Prithviraj : अक्षय कुमार ने किया इन 10 हीरोइनों को लॉन्च, जानिए अब कौन कहां है और क्या कर रही है?

अक्षय कुमार ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से किया था। राज सिप्पी के निर्देशन वाली इस फिल्म से साउथ इंडियन स्टार शांतिप्रिया ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। लगभग 28 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहीं शांतिप्रिया 2022 में सरोजिनी नायडू की बायोपिक से वापसी कर रही हैं। शांतिप्रिया की शादी बाजीगर जैसी फिल्मों में नज़र आए सिद्धार्थ डे से हुई थी, जिनसे उन्हें 2 बच्चे हैं। शांतिप्रिया तब महज 35 साल की थीं, जब उनके पति का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

210

नर्गिस बाघेरी ने अक्षय कुमार स्टारर 'गरम मसाला' से डेब्यू किया था, जो 2005 में रिलीज हुई थी। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 'कुश्ती थी, जो 2010 में रिलीज हुई थी। उसके बाद से वे ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। दो साल पहले उन्हें एक ब्रांड के लॉन्चिंग इवेंट में देखा गया था।

310

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने 2004 में 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका निभाते हुए बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे फिलहाल म्यूजिक वीडियो बनाने के साथ-साथ फिल्मों में भी व्यस्त हैं। पिछली बार उन्हें 'सत्यमेव जयते 2' में देखा गया था, जिसमें जॉन अब्राहम की महत्वपूर्ण भूमिका थी। दिव्या प्रोड्यूसर के तौर पर भी एक्टिव हैं और 'सरदार का ग्रैंडसन' जैसी फ़िल्में बना चुकी हैं। 

410

साउथ इंडियन ब्यूटी तृषा कृष्णनन को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने का क्रेडिट अक्षय कुमार को जाता है। उन्होंने 2008 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'खट्टा मीठा' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे साउथ इंडियन फिल्मों में एक्टिव हैं और उनकी अगली फिल्म 'पोन्नियन सेलवम' है, जिसे मणि रत्नम निर्देशित कर रहे हैं। 

510

लारा दत्ता ने 2003 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'अंदाज़' से बॉलीवुड में कदम रखा था। मिस यूनिवर्स रहीं लारा दत्ता ने भारतीय टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी की है और दोनों की बेटी भी है, जिसका नाम सायरा है। लारा फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं। पिछली बार वे फिल्म 'बेल बॉटम' (2021) औए वेब सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवटी' में नज़र आई थीं। 

610

बिपाशा बसु ने अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म 'अजनबी' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। 2016 में बिपाशा ने टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की। इससे करीब साल भर पहले उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 'अलोन' रिलीज हुई थी। 2020 में बिपाशा को वेब सीरीज 'डेंजरस' में देखा गया था।

710

वैसे तो प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड डेब्यू 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाय' से हो गया था। लेकिन लीड हीरोइन के रूप में वे पहली बार अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म 'अंदाज़' में नजर आई थीं। 2018 में निक जोनस से शादी कर चुकीं प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उनकी अगली फिल्म 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' है, जो 2023 में रिलीज होगी।

810

मौनी रॉय टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में आई हैं। उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर 'गोल्ड' से हिंदी फिल्मों में एंट्री ली। फिलहाल, वे फिल्मों में ही व्यस्त हैं और उनकी अगली हिंदी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है. जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे 'माया जाल' से सिंहली भाषा की फिल्मों में डेब्यू भी कर रही हैं।

910

नीतू चंद्रा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म से की थी। उन्होंने 2005 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'गरम मसाला' में उनकी तीन प्रेमिकाओं में से एक का रोल निभाया था। नीतू बॉलीवुड में पिछली बार 'कुछ लव जैसा' (2011) में दिखी थीं। फिलहाल वे साउथ इंडियन फिल्मों में एक्टिव हैं। पिछले साल नवम्बर में उनकी इंग्लिश फिल्म 'नेवर बैक डाउन रिवोल्ट' रिलीज हुई थी। 

1010

35 साल की मधुरिमा तुली छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आई हैं। वैसे तो उन्होंने 'कालो', 'सिगरेट की तरह' और 'वार्निंग' जैसी कुछ फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं पहले ही कर ली थी। लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बार वे अक्षय कुमार स्टारर 'बेबी' में नज़र आई थीं। मधुरिमा टीवी और फिल्म दोनों में एक्टिव हैं। टीवी पर उन्हें पिछली बार 'इश्क में मरजावां 2' में देखा गया था और फिल्मों की बात करें तो उनकी म्यूजिकल फिल्म 'जीना अभी बाकी है' पिछले महीने रिलीज हुई थी।

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj Day 1 Collection : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन किया बस इतनी कमाई

सोनम कपूर को बिना मेकअप देखा तो 'डर' गए लोग, बोले- मैंने अभी-अभी हॉरर पिक्चर देख ली

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, जानिए फिल्म देखकर आए लोगों ने क्या कहा?

KK नहीं करना चाहते थे परफॉर्म! मौत वाले दिन साथ में शो करने वाली सिंगर ने किया Shocking खुलासा

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories