संजय कपूर ने बचपन से लेकर बड़े होने तक की तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। अपनी बेटी के करियर को शुरू होते देखकर वो बेहद ही भावुक नजर आए। तस्वीरों को साझा करते हुए 'सिर्फ तुम' के हीरो ने लिखा, ' नई शुरुआत। तुम पर गर्व है। खूब मेहनत करना। फोकस रखना। यह बस शुरुआत है। आकाश सीमा है। शूट का पहला दिन।'