Exclusive: इस शख्स का नाम सुनते ही बिगड़ गया संजय मिश्रा का मूड, बॉलीवुड के हालातों पर साधी चुप्पी

एंटरटेनमेंट डेस्क. 6 अक्टूबर 1963 में बिहार के दरभंगा में पैदा हुए एक्टर संजय मिश्रा आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजय ने 28 साल पहले 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'ओ डार्लिंग ये है इंडिया' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक हारमोनियम बजाने वाले का रोल प्ले किया था। संजय के जन्मदिन के मौके पर एशियानेट न्यूज ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस इंटरव्यू में उनसे साथी कलाकारों, बॉलीवुड के दोस्तों और हालात के साथ-साथ बायकॉट ट्रेड से जुड़े कई सवाल किए। कुछ के उन्होंने जवाब दिए और कुछ के जवाब टाल गए। पढ़िए संजय ने इस बातचीत में क्या कुछ कहा...

Akash Khare | Published : Oct 5, 2022 6:18 PM IST / Updated: Oct 06 2022, 01:59 PM IST
15
Exclusive: इस शख्स का नाम सुनते ही बिगड़ गया संजय मिश्रा का मूड, बॉलीवुड के हालातों पर साधी चुप्पी

पकंज हों, सौरभ शुक्ला हों या नवाजुद्दीन, हम सभी की अलग पहचान है
संजय से जब हमने पूछा कि उनके स्थापित होने के कई सालों बाद इंडस्ट्री में आने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी जब आज कमर्शियली सक्सेसफुल हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है। इसके जवाब में संजय ने कहा, 'अच्छी बात है कि वो आज एक सफल एक्टर बन चुके हैं। पर बात अगर कमर्शियल सिनेमा की है तो मुझे नहीं लगता की रोहित शेट्टी से बड़ा कोई कमर्शियल डायरेक्टर है। मैंने तो उनके साथ कई फिल्में की हैं। अगर पंकज को बड़े रोल मिल रहे हैं तो मेरी फिल्म 'आंखों देखी' भी  एक हिट कमर्शियल फिल्म थी। तो ऐसा कुछ नहीं है। चाहे पकंज त्रिपाठी हों, सौरभ शुक्ला हों, नवाजुद्दीन सिद्दीकी हों या मैं हूं। आज हम सभी की अपनी एक अलग पहचान है और अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। बाकी ये तो ऑब्यस है कि कोई भी आर्टिस्ट जब कमर्शियल सिनेमा में जाएगा तो पहचान तो मिलेगी है।

25

दोस्त एक किताब की तरह होता है
वहीं जब संजय से पूछा गया कि बॉलीवुड में उनके सबसे अच्छा दोस्त कौन है तो उन्होंने कहा, 'दोस्त जो होता है वो किताब की तरह होता है। कुछ अच्छी किताबें होती हैं और कुछ बुरी किताबें भी होती हैं। उसे साथ में रखकर नहीं चलना। जब जरूरत हो तब किताब पढ़ी जाती है। और बढ़ती उम्र के साथ-साथ आप खुद ही अपने सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं। तो अभी भी कई ऐसे दोस्त हैं जो आज मिलते हैं पर कोई बात नहीं होती क्योंकि 35 साल से मिलते आ रहे तो कुछ बात करने को ही नहीं बचा।'

35

बॉयकॉट के बीच ही अच्छी चली ब्रह्मास्त्र
इसके अलावा बॉलीवुड के हालात और बायकॉट ट्रेड पर पूछे गए सवाल पर संजय ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह बस वक्त और दौर की बात है। वैसे देखा जाए तो हाल ही में ब्रह्मास्त्र ने अच्छा परफॉर्म किया है। इससे पहले भी कई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।'

45

बता दें कि संजय मिश्रा की फिल्म 'वो 3 दिन' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में संजय ने एक रिक्शावाले का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन राज आशू ने किया है और इसमें संजय के साथ टीवी शो 'लापतागंज' में लल्लन जी PWD वाले का किरदार निभाने वाले एक्टर राकेश श्रीवास्तव ने भी अहम किरदार निभाया है।

55
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos