पकंज हों, सौरभ शुक्ला हों या नवाजुद्दीन, हम सभी की अलग पहचान है
संजय से जब हमने पूछा कि उनके स्थापित होने के कई सालों बाद इंडस्ट्री में आने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी जब आज कमर्शियली सक्सेसफुल हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है। इसके जवाब में संजय ने कहा, 'अच्छी बात है कि वो आज एक सफल एक्टर बन चुके हैं। पर बात अगर कमर्शियल सिनेमा की है तो मुझे नहीं लगता की रोहित शेट्टी से बड़ा कोई कमर्शियल डायरेक्टर है। मैंने तो उनके साथ कई फिल्में की हैं। अगर पंकज को बड़े रोल मिल रहे हैं तो मेरी फिल्म 'आंखों देखी' भी एक हिट कमर्शियल फिल्म थी। तो ऐसा कुछ नहीं है। चाहे पकंज त्रिपाठी हों, सौरभ शुक्ला हों, नवाजुद्दीन सिद्दीकी हों या मैं हूं। आज हम सभी की अपनी एक अलग पहचान है और अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। बाकी ये तो ऑब्यस है कि कोई भी आर्टिस्ट जब कमर्शियल सिनेमा में जाएगा तो पहचान तो मिलेगी है।