एक इंटरव्यू में विकास सिंह ने कहा, एनसीबी का केस भी मुंबई पुलिस की जांच की तरह हो गया है। सभी सेलेब्स को बुलाया जा रहा है और सुशांत का केस पीछे चला गया है। उन्होंने कहा, सुशांत की फैमिली को लगता है कि जांच दूसरी ही दिशा में चली गई है। एम्स के एक डॉक्टर ने मुझे बताया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है।