सैफ और शक्ति कपूर की बेटी ने कहा, ड्रग्स लेते थे सुशांत; बेटे का नाम आया तो नाराज हुआ परिवार

Published : Sep 26, 2020, 07:52 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद शनिवार को एनसीबी (NCB)  के सामने हुई पूछताछ में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने कहा कि सुशांत खुद ड्रग लेते थे। इस खुलासे के बाद अब सुशांत पर भी उंगलियां उठतने लगी हैं। हालांकि सुशांत का परिवार एनसीबी की जांच से संतुष्ट नहीं है और जांच पर सवाल उठा रहा है। 

PREV
18
सैफ और शक्ति कपूर की बेटी ने कहा, ड्रग्स लेते थे सुशांत; बेटे का नाम आया तो नाराज हुआ परिवार

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी की पूछताछ में सारा अली खान ने माना कि 2018 में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान दोनों का अफेयर शुरू हुआ था। 

28

सारा ने यह भी कबूल किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे सुशांत के केप्री हाउस स्थित घर भी गई थीं। सारा ने कहा कि वे सुशांत के साथ 5 दिन के लिए थाइलैंड के कोह समुई आइलैंड पर गई थीं, जहां उन्होंने पार्टी भी की थी।

38

सारा ने यह बात मानी कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत ड्रग्स लेते थे। उनकी मानें तो वे सुशांत के साथ उनकी पार्टियों में जाती थीं। लेकिन, उन्होंने खुद कभी ड्रग्स नहीं लिया। 

48

हालांकि, अभी ये बात साबित नहीं हुई है कि सुशांत ने केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ही ड्रग्स लेनी शुरू की थी या फिर वे इससे पहले भी ड्रग्स का सेवन करते थे। 

58

वहीं शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने बताया कि फिल्म 'छिछोरे' की शूटिंग के दौरान उन्होंने सुशांत को वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते देखा था। श्रद्धा ने यह भी कहा कि वे फिल्म की सक्सेस पार्टी के लिए पावना लेक के किनारे स्थित सुशांत के फार्महाउस पर गई थीं। इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। हालांकि, श्रद्धा ने खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया।

68

वहीं, सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह के मुताबिक, एक्टर की मौत की जांच पटरी से उतर गई है और इस बात से उनकी फैमिली बेहद निराश है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि परिवार को लगता है कि जिस रास्ते पर जांच चल रही है, उससे सच्चाई सामने नहीं आने वाली। 

78

एक इंटरव्यू में विकास सिंह ने कहा, एनसीबी का केस भी मुंबई पुलिस की जांच की तरह हो गया है। सभी सेलेब्स को बुलाया जा रहा है और सुशांत का केस पीछे चला गया है। उन्होंने कहा, सुशांत की फैमिली को लगता है कि जांच दूसरी ही दिशा में चली गई है। एम्स के एक डॉक्टर ने मुझे बताया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है।

88

बता दें कि जब से सुशांत डेथ केस में ड्रग्स एंगल सामने आया है, तभी से रिया चक्रवर्ती लगातार यह दावा कर रही हैं कि सुशांत ड्रग एडिक्ट थे। एनसीबी की पूछताछ से पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने यही कहा था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories