सारा अली खान ने वैकेशन पर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग, बोले- थोड़ी तो सैफ अली खान की इज्जत रख लो

Published : Nov 12, 2022, 11:35 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस आरा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कहीं छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि, वे हॉलिडे कहां मना रही हैं, यह तो नहीं पता। लेकिन पहली तस्वीर में उनका पहनावा और पोज देखकर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोग उन्हें उनके अब्बू सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की इज्जत रखने की दुहाई दे रहे हैं तो कुछ उन्हें धर्म बदलने तक की सलाह दे रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए सारा अली खान की तस्वीरें और जानिए लोग कैसे कमेंट कर रहे हैं....

PREV
15
सारा अली खान ने वैकेशन पर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग, बोले- थोड़ी तो सैफ अली खान की इज्जत रख लो

सारा ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें से पहली फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की मोनिकिनी पहनी हुई है, जबकि दूसरी फोटो में वे एक पेड़ के तने पर खड़ी दिखाई दे रही हैं। तीसरी तस्वीर में वे नदी किनारे बने एक प्लेटफॉर्म पर ध्यान की मुद्रा में बैठी हैं और चौथी तस्वीर में बर्फ के खूबसूरत पहाड़ों के बीच सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं।

25

सारा ने अपनी तस्वीरों के साथ नीदरलैंड के पॉपुलर पेंटर विन्सेंट विलेम वैन का विचार लिखा है। उन्होंने लिखा है," और फिर मेरे पास नेचर, आर्ट और पोएट्री है। और अगर यह पर्याप्त नहीं है तो पर्याप्त क्या है?" उनकी तस्वीर पर उनकी बुआ शबा पटौदी ने कमेंट करते हुए लिखा है, "तुमने अपने पहले आउटफिट से खुद को प्रेरित किया है। लेकिन जैसा कि इस कोट का मतलब है...तुम्हारे लिए मेरा जवाब है, तुम हमेशा पर्याप्त रहोगी।"

35

सारा की पहली तस्वीर देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया है, "जो बचा है, वो भी खोल लो। थोड़ी तो सैफ अली खान की इज्जत रख लो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अपना धर्म चेंज करो।"

45

एक यूजर ने लिखा है, "अस्तगफिरुल्लाह, आपके ये कपड़े आपको जहन्नुम में लेके जाएंगे। अभी वक्त है तौबा कीजिए आप।" एक यूजर का कमेंट है, "एक दिन ये जवानी ख़त्म हो जाएगी। उससे पहले तौबा कर लो।" एक यूजर ने लिखा है, "मैम, जिस्म परदे में रखना, हमेशा जवान रहोगी। इंशाअल्लाह।"

55

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को पिछली बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया  था, जिसमें वे अक्षय कुमार और धनुष की को-एक्ट्रेस थीं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म और 'गैसलाइट' शामिल हैं।

और पढ़ें...

Box Office पर 'ब्लैक पैंथर' की जबर्दस्त ओपनिंग, अमिताभ की ऊंचाई समेत कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

इस फिल्म में हुए असली रेप, हत्या करने से भी नहीं चूके मेकर्स, क्रूरता ऐसी कि एक्टर्स करते थे उल्टियां

सलमान खान के बगैर सिर्फ एक फिल्म में इज्जत बचा पाए सूरज बड़जात्या, 1 तो ऐसी पिटी कि 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई

कैंसर से जूझ रहीं 'सविता भाभी', अस्पताल से फोटो शेयर कर बयां किया अपना दर्द

 

Read more Photos on

Recommended Stories