- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलमान खान के बगैर सिर्फ एक फिल्म में इज्जत बचा पाए सूरज बड़जात्या, 1 तो ऐसी पिटी कि 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
सलमान खान के बगैर सिर्फ एक फिल्म में इज्जत बचा पाए सूरज बड़जात्या, 1 तो ऐसी पिटी कि 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह उनके निर्देशन में बनी 7वीं और उनकी लिखी 8वीं फिल्म है। सलमान खान (Salman Khan) के बिना उनकी यह चौथी फिल्म है। सूरज बड़जात्या ने जब-जब सलमान खान के साथ काम किया है, तब-तब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिसपर हिट हुई है। लेकिन तीन बार वे सलमान खान को छोड़कर अन्य एक्टर्स पर दांव लगा चुके है और इनमें से सिर्फ एक में उन्हें सफलता मिली थी, जबकि दो बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का बेहद बुरा हाल रहा था। आइए आपको बताते हैं सूरज बड़जात्या के अब तक के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में...

सूरज बड़जात्या ने 1989 में बतौर डायरेक्टर फिल्मों में कदम रखा था। फिल्म थी 'मैंने प्यार किया' , जिसके लीड हीरो सलमान खान थे और उनका नाम फिल्म में प्रेम था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपए कमाए थे और यह सुपरहिट रही थी।
सूरज ने दूसरी फिल्म भी सलमान खान के साथ ही बनाई। यह फिल्म थी 'हम आपके हैं कौन' और इस फिल्म में भी सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम था। 1994 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 72.47 करोड़ रुपए कमाए और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
तीसरी बार फिर सूरज बड़जात्या ने सलमान खान पर दांव लगाया। 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में सलमान को एक बार फिर प्रेम के किरदार में पेश किया, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। फिल्म ने लगभग 39 करोड़ रुपए कमाए और यह ब्लॉकबस्टर रही।
2003 में पहला मौका आया, जब सूरज बड़जात्या ने एक नहीं, बल्कि दो प्रेम दर्शकों के सामने पेश किए। लेकिन इस फिल्म में सलमान खान नहीं थे। लीड रोल निभाया था ऋतिक रोशन ने और अभिषेक बच्चन ने। दोनों का ही नाम प्रेम था और फिल्म का टाइटल था 'मैं प्रेम की दीवानी हूं'। फिल्म महज 17.79 करोड़ रुपए पर सिमट गई और फ्लॉप हो गई।
2006 में सूरज बड़जात्या फिल्म सलमान खान के बगैर आए। उन्होंने अपनी फिल्म 'विवाह' में शाहिद कपूर को प्रेम बनाया और खुशकिस्मती से यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 31.56 करोड़ रुपए कमाए थे।
सूरज बड़जात्या 2008 में फिर प्रेम नाम का किरदार पर्दे पर लाए, लेकिन इस बार के प्रेम सोनू सूद थे। फिल्म थी 'एक विवाह ऐसा भी', जिसकी कहानी सूरज ने लिखी थी, जबकि इसके डायरेक्टर कौशिक घटक थे। फिल्म बमुश्किल 1.71 करोड़ रुपए कमा पाई और डिजास्टर साबित हुई।
2015 में सूरज बड़जात्या सलमान खान के साथ लगभग 16 साल बाद लौटे। फिल्म थी 'प्रेम रतन धन पायो'। फिल्म में सलमान खान डबल रोल में थे और इनमें से एक किरदार का नाम प्रेम था। फिल्म ने लगभग 210 करोड़ रुपए कमाए और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
और पढ़ें...
कैंसर से जूझ रहीं 'सविता भाभी', अस्पताल से फोटो शेयर कर बयां किया अपना दर्द
दावा- एक्ट्रेस के घर आधी रात अनजान शख्स को देखा तो लगा दिया चोरी का आरोप! थप्पड़ मारे, हाथ पर थूका
2 साल में हार्ट अटैक से हुई इन 11 सेलेब्स की मौत, कोई 36 तो कोई 41 साल का था
शुक्रवार को रिलीज हुईं 20 फ़िल्में और वेब सीरीज, इनमें से ये 12 तो अकेले OTT प्लेटफॉर्म पर आईं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।