मुंबई. सारा अली खान पिछले दिनों अपनी फिल्म 'लव आजकल' प्रमोशन में बिजी थीं। इस फिल्म में वो कार्तिक आर्यन के अपोजिट लीड रोल प्ले कर रही हैं। अब 'लव आजकल' शुक्रवार 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज की जा चुकी है। इसके बाद सारा करिश्मा कपूर और गोविंद की मूवी 'कुली नंबर 1' के रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। ऐसे में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा कि वो करिश्मा कपूर को अपना क्रश मानती हैं।
सारा अली खान ने इंटरव्यू में करिश्मा कपूर की 'कुली नंबर 1' के बारे में बात करते हुए कहा कि डेविड सर की मूवी का सेट एनर्जी से भरा होता है। सेट पर ऐसा लगता है कि हम वापस से 90 के दशक में चले गए हैं। सारा करिश्मा के बारे में बात करते हुए आगे कहती हैं कि करिश्मा कपूर उनका बड़ा क्रश हैं। वो उनके हर गाने को पसंद करती हैं।
27
सारा कहती हैं कि ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वो करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' को रीक्रिएट कर रही हैं। ये उनके लिए किसी बड़े मौके से कम नहीं है।
37
सारा 'कुली नंबर 1' के बाद आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष भी होंगे। इसे आनंद एल राय, इम्तिायाज अली और डेविड धवन मिलकर बना रहे हैं। ऐसे में सारा ने फिल्ममेकर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि वो इसे सौभाग्य की बात मानती हैं कि उन्हें अलग-अलग फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
47
बता दें, सारा अली खान फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक बार कार्तिक आर्यन को डेट करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आनी शुरू हो गई थी। दोनों को कई मौकों पर साथ में भी देखा जाता रहा है।
57
सारा और कार्तिक की जोड़ी को एक साथ 'लव आजकल' में देखने के लिए मिल रही है। इस फिल्म की वजह से ही दोनों को फैंस एक साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देख पा रहे हैं। इस कपल को फैंस जब भी साथ में देखते हैं तो उनकी खुशी की ठिकाना ही नहीं रहता है।
67
सारा अगर किसी इवेंट और फिल्म की प्रमोशन में जाती हैं तो फैंस उन्हें 'भाभी, भाभी' या फिर जोड़ी को सार्तिक कहकर पुकारते हैं। बहुत कम समय में ही सारा ने बड़ी फैन फॉवोइंग बना ली है। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से 2018 में डेब्यू किया था। इसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की थी।
77
'केदरानाथ' के बाद सारा 'सिंबा' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणवीर सिंह ने लीड रोल प्ले किया था। हालांकि, इस मूवी में उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा जगह नहीं दी गई थी। लेकिन, फिर भी सारा ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली थी।