चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों राजस्थान के उदयपुर में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। सारा ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो चूल्हे पर रोटियां सेंकती नजर आ रही हैं। इस फोटो में सारा अली खान सूट पहने हुए हैं और उनके बाल खुले हैं। सारा चूल्हे के पास बैठी हैं और उनके हाथ में चिमटा है, जिससे वो तवे पर रोटी पलटती नजर आ रही हैं। सारा अली खान का ये देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2021 12:47 PM
19
चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

देसी अंदाज में चूल्हे पर रोटियां बनातीं सारा अली खान। इस दौरान उनके साथ एक महिला भी नजर आई। सारा तवे पर रोटियों को उलट-पलट कर सेंकती दिखीं।

29

इससे पहले सारा ने कुछ और तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो उदयपुर में झील किनारे बैठी नजर आई थीं। राजस्थान ट्रिप के दौरान सारा ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। सारा ने यहां नीमच माता मंदिर, एकलिंगजी के दर्शन किए। 
 

39

इसके साथ ही सारा ने मंगलवार को बोहरा गणेश जी, जगदीश मंदिर और महादेव मंदिर के दर्शन किए। सारा अली खान सोमवार को मेवाड़ के आराध्य श्री एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंची थीं। सारा ने दर्शन के बाद मंदिर फोटो भी खिंचाई। 

Related Articles

49

उदयपुर ट्रिप के दौरान सारा अली खान पिंक और व्हाइट कलर के सूट में झील किनारे बैठी नजर आईं। इस दौरान सफेद दुपट्टे में जड़ी चांदी की झुमकियां सारा की खूबसूरती को और बढ़ाती नजर आईं। 

59

बता दें कि सारा अली खान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना की थी। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो मां अमृता सिंह के साथ बप्पा के सामने हाथ जोड़े खड़ी नजर आई थीं। हालांकि, इस फोटो को लेकर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल किया था। 

69

इससे पहले सारा लद्दाख ट्रिप पर गई थीं, जहां के कुछ फोटोज और वीडियो उन्होंने शेयर किए थे। इस दौरान सारा एक बौद्ध मठ में बैठकर ध्यान लगाती नजर आई थीं। बता दें कि सारा अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान काशी भी गई थीं, जहां उन्होंने कई मंदिरों के दर्शन किए थे। 

79

दरअसल, मार्च 2020 में सारा अली खान काशी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और गंगा आरती को लेकर विवादों में घिर गई थीं। सारा यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए पहुंची थीं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद गंगा आरती में भी शामिल हुई थीं।

89

इस पूरे मामले में तब विवाद बढ़ गया, जब पता चला कि सारा ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हुए षोडशोपचार किया और शिवलिंग को भी स्पर्श किया। काशी के साधु-संतों ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई थी।  

99

सारा अली खान काशी में माथे पर त्रिपुंड लगाए नजर आई थीं। इसके साथ ही उनके गले में माला भी थी। सारा ने काशी के दशाश्वमेध घाट पर मां अमृता सिंह के साथ गंगा आरती भी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' फिल्म में नजर आई थीं। अब वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखेंगी। 

ये भी पढ़ें- डीप नेक टॉप, खुले बाल और नशीली आंखों से निहारती मलाइका ने दिखाया गॉर्जियस लुक, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- होंठों पर डार्क लिपस्टिक, खुले बाल और ब्लैक कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या, पति-बेटी संग पहुंचीं यहां

ये भी पढ़े- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल

ये भी पढ़ें- मोटे-मोटे पैर और बिन मेकअप दिखीं अनुष्का शर्मा, तो स्टूडियो के बाहर इस हाल में नजर आईं करीना कपूर

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को लेकर NCB के सामने आर्यन खान ने यह क्या कह डाला, सबके सामने बताया रिश्तों का कड़वा सच

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos