Sara Ali Khan ने 1.25 लाख रुपए की पर्पल साड़ी में दिखाया स्टनिंग लुक, देखें 4 PHOTOS

Published : Jun 29, 2022, 07:25 PM ISTUpdated : Jun 29, 2022, 07:35 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sara Ali Khan stuns in a purple sari designed by Manish Malhotra :  सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी की अमृता सिंह की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बेहद खूबसूरत हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी है। सारा वेस्टर्न लुक के साथ देसी लुक में भी जलवा दिखाने के लिए मशहूर हैं। उनका ट्रेड‍िशनल अंदाज भी लोगों का दिल जीत लेता है। सारा अली खान ने पर्पल साड़ी में फोटोशूट करवाया है। लेटेस्ट पिक्स देखकर उनके फैंस आह भर रहे हैं। तस्वीरों में देखें उनका स्टनिंग लुक...  

PREV
14
Sara Ali Khan ने 1.25 लाख रुपए की पर्पल साड़ी में दिखाया स्टनिंग लुक, देखें 4 PHOTOS

तैमूर और जेह की बड़ी बहन सारा अली खान ने पर्पल साड़ी पहनकर फोटोशूट कराया है, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ये आउटफिट डिजाइन किया है। सारा की  हाइट इस साड़ी लुक को और भी जबरदस्त बना रही है। 

24

एक्ट्रेस के लिए ज्योमेट्रिाक सेक्विइन वर्क ( geometric sequin work) पर बहुत बारीक कारीगरी की गई है। वहीं एक्ट्रेस इस पर्पल नेट साड़ी में बला की  खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने इसमें न्यूड मेकअप किया है। 
 

34

सारा ने इस  पर्पल साड़ी  के साथ ड्रमैट‍िक रफल नेक ब्लाउज (Dramatic Ruffle Neck Blouse) पहना है। गालों पर लटकती बालों की लट ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। 

44

पर्पल और डिज़ाइनर साड़ी की कीमत 1.25 लाख रुपये है। मनीष मल्होत्रा के आधिकारीक वेब साइट पर इसकी कीमत शो की गई है। हालांकि सारा के लिए ये बहुत मामूली कीमत है। सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो सारा ने ये साड़ी पहनकर इसे अमूल्य बना दिया है। 

ये भी पढ़ें-

कोई 230 तो किसी का था 140 किलो वजन, अर्जुन कपूर से फरदीन खान तक, ऐसे फैट टू फिट हुए ये 8 स्टार्स

कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन

4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories