इस सीन के मुताबिक, एक महिला का बच्चा खिलौने के लिए रेल की पटरियों के बीच पहुंच जाता है और वहीं खेलने लगता है। इतने में उसी ट्रैक पर एक ट्रेन आती दिखती है। ये देखकर स्टेशन पर मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। इतने में वहीं मौजूद वरुण धवन बच्चे को बचाने के लिए फुटओवर ब्रिज से छलांग लगाते हुए ट्रेन की छत पर कूद जाते हैं।