वरुण-सारा की कुली नंबर 1 का उड़ रहा मजाक, एक्शन सीन देख एक बोला- अरे मोरी मैय्या जे का देख लओ

Published : Dec 26, 2020, 02:12 PM IST

मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'कुली नं. 1' (Coolie no.1) शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को जहां क्रिटिक्स की ओर से कोई खास तारीफ नहीं मिली वहीं, दूसरी ओर ऑडियंस भी जमकर मजाक उड़ा रही है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स और जोक्स बनाकर फिल्म के मजे ले रहे हैं। इसी बीच, फिल्म से जुड़ा एक एक्शन सीन खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

PREV
18
वरुण-सारा की कुली नंबर 1 का उड़ रहा मजाक, एक्शन सीन देख एक बोला- अरे मोरी मैय्या जे का देख लओ

इस सीन के मुताबिक, एक महिला का बच्चा खिलौने के लिए रेल की पटरियों के बीच पहुंच जाता है और वहीं खेलने लगता है। इतने में उसी ट्रैक पर एक ट्रेन आती दिखती है। ये देखकर स्टेशन पर मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। इतने में वहीं मौजूद वरुण धवन बच्चे को बचाने के लिए फुटओवर ब्रिज से छलांग लगाते हुए ट्रेन की छत पर कूद जाते हैं। 

28

इसके बाद वरुण धवन ट्रेन की दिशा में ही डिब्बों के ऊपर से दौड़ लगाते हुए इंजन के पास पहुंच जाते हैं और इसके बाद वो वहां से छलांक लगाकर बच्चे को बचा लेते हैं। ये बात लोगों को इसलिए भी हजम नहीं हो रही कि ये सबकुछ फिजिक्स के नियमों के मुताबिक नामुमकिन है। यही वजह है कि दर्शकों को फिल्म का ये एक्शन सीन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। 

38

एक शख्स ने फिल्म के सीन को शेयर करते हुए लिखा- न्यूटन की आत्मा आज वाकई मर गई होगी।

48

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- RIST (रजनीकांत इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) का एंट्रेंस एग्जाम।

58

एक और शख्स ने कहा- अब समय आ गया है कि न्यूटन खुद आएं और डेविड धवन के फिजिक्स के नियमों को देखें।

68

एक और शख्स ने कहा- अरे फिजिक्स ने नहीं तो कम से कम भगवान से तो डरो बॉलीवुड वालों। लॉर्ड वरुण धवन आपको भारत रत्न जरूर दिलवाएंगे इस सीन के लिए। 
 

78

बता दें कि यह फिल्म आज से 25 साल पहले इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है। उसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक खूब हिट हुए थे। 

88

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पुरानी वाली कुली नंबर वन करीब 36 करोड़ के बजट में बनी थी। वहीं इस फिल्म ने करीब 130 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
 

Recommended Stories