करीना कपूर खान और विजय वर्मा की इस मस्ती को देखकर होने लगेगा शक, देखें बेबो की बिंदास अदा

एंटरटेनमेंट डेस्क । करीना कपूर खान इस समय कई प्रोजेक्ट में विजी हैं। कई फिल्मों के सेट पर उन्हें थकान उतारते देखा गया है। करीना कपूर खान और विजय वर्मा को डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के दार्जिलिंग सेट पर चिल अंदाज में देखा गया है। इसकी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। ये तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, दोनों अभिनेताओं के फैंस इंस्टा अकाउंट इस पिक्स को लेकर जबरदस्त कॉमेन्ट कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें बेबो की ये अदा...

Rupesh Sahu | Published : May 21, 2022 8:34 AM IST / Updated: May 21 2022, 02:12 PM IST
17
करीना कपूर खान और विजय वर्मा की इस मस्ती को देखकर होने लगेगा शक, देखें बेबो की बिंदास अदा

करीना ने कहा कि ये एक शानदार फिल्म है। इसे एक दूरदर्शी निर्देशक ने डायरेक्ट किया है।  मैं वास्तव में सुजॉय, जयदीप और विजय के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। 
 

27

इस उपन्यास को पहले ही दक्षिण कोरिया, चीन, अमेरिका और यहां तक ​​कि भारत में तमिल में कई बार रूपांतरित किया जा चुका है।

37

द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स ( The Devotion of Suspect X), जिसमें जयदीप अहलावत भी हैं, इस फिल्म के जरिए करीना कपूर ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं हैं। ये प्रोजेक्ट लंबे समय से चल रहा है।

47

 इससे पहले एक बयान में, करीना ने बताया कि इस वेब सीरीज में पूरा मसाला भरा गया है। उन्होंने कहा कि वे बेहद इस रोमांचक प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने को लेकर बेहद उत्साहित है। 
 

57

फिल्म का निर्देशन कहानी निर्देशक सुजॉय घोष (Kahaani director Sujoy Ghosh) कर रहे हैं। यह जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो ( Japanese author Keigo Higashino) के इसी नाम के एक उपन्यास का वर्जन है।

67

डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के अलावा करीना आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा ( Aamir Khan starrer Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगी। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। 

77

इस बीच, विजय वर्मा अगली बार आलिया भट्ट के प्रोडक्शन डेब्यू डार्लिंग्स (Alia Bhatt’s production debut Darlings ) में दिखाई देंगे। उनका आखिरी प्रोजेक्ट ऑडिबल का सैंडमैन हिंदी वर्जन था, जिसमें उन्होंने टाइटैनिक कैरेक्टर को आवाज दी थी, जिसे मॉर्फियस ( Morpheus) भी कहा जाता है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos