शबाना आजमी ने इस वजह से मां नहीं बनने का लिया था फैसला, सौतन की करती हैं खुलकर तारीफ

Published : Sep 18, 2022, 08:48 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क।  शबाना आजमी  भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जानीमानी अदाकारा हैं। आज यानि 18 सिंतबर को उनका जन्मदिन है। शबाना अपनी लाइफ में बड़े ही बोल्ड डिसीज़न लेने के लिए पहचानी जाती हैं। पहले तो उन्होंने  जावेद अख्तर से शादी करने का फैसला किया तब जबकि उनके माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि शबाना किसी शादीशुदा और दो बच्चों के पिता से शादी करें।बावजूद इसके उन्होंने जावेद अख्तर को अपने शौहर के रूप में चुना था। इसके बाद उन्होंने सौतेली मां नहीं बनने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था। देखें इसकी बड़ी वजह.... 

PREV
18
शबाना आजमी ने इस वजह से मां नहीं बनने का लिया था फैसला, सौतन की करती हैं खुलकर तारीफ

शबाना आज़मी और जावेद अख्तर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक आइडल कपल में शुमार किया जाता है। जब जावेद और शबाना को एक-दूसरे से प्यार हुआ, उस वक्त जावेद पहले से शादीशुदा थे और उनके 2 बच्चे थे।

28

दोनों ने कभी नहीं सोचा था कि उनका प्यार कामयाब हो जाएगा, लेकिन कहा जाता है कि अगर आप अपनी किस्मत में मिलना चाहते हैं तो आपको मिलने से कोई नहीं रोक सकता।। 

38

जब दोनों ने शादी करने का फैसला किया तो शबाना के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि शबाना किसी शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता से शादी करें। 

48

शबाना ने एक इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल खन्ना को अपनी निजी जिंदगी  के बारे में बताया और बताया कि कैसे उन्होंने अपने माता-पिता को मनाने की कोशिश की। इसके साथ ही शबाना ने जावेद की पहली पत्नी हनी ईरानी की भी तारीफ की।

58

शबाना ने कहा, 'जावेद शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे, इसलिए सब कुछ बहुत मुश्किल था, इसलिए मुझे लगता है कि लोगों को अंदाजा नहीं लगाना चाहिए,वे एक सौतेली मां हैं। 

68

वहीं उन्होंने संकेतो में कहा कि यदि  मेरे बच्चे हो जाते तो शायद फरहान और ज़ोया अख्तर के साथ वो न्याय नहीं कर पाती ।  

78

जावेद की पहली पत्नी की तारीफ
जावेद की पहली पत्नी की तारीफ करते हुए शबाना ने कहा, 'हनी बहुत अच्छी महिला है। उन्होंने बच्चों (फरहान और जोया अख्तर) के मन में कभी भी गलत बातें नहीं भरीं।
 

Recommended Stories