4 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख़ खान पर 800 करोड़ का दांव, अगले साल आएंगी उनकी ये 4 फ़िल्में

Published : Nov 01, 2022, 08:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) 2 नवम्बर को 57 साल के होने जा रहे हैं। शाहरुख़ खान की पिछली दी फ़िल्में (जब हैरी मेट सजल और जीरो) भले ही बैक टू बैक फ्लॉप हुई हों और भले ही 4 साल से उनकी कोई फिल्म पर्दे पर ना आई हो, लेकिन आज भी फिल्ममेकर्स उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा करते हैं और यही वजह है कि आने वाले साल में उनके ऊपर लगभग 800 करोड़ रुपए का दांव लगा हुआ है। जी हां, 2023 में शाहरुख़ खान की चार फ़िल्में आने वाली हैं और इन सभी फिल्मों का सामूहिक बजट 800 करोड़ रुपए से ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं इन चारों फिल्मों के बारे में...

PREV
14
4 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख़ खान पर 800 करोड़ का दांव, अगले साल आएंगी उनकी ये 4 फ़िल्में

1. पठान
रिलीज डेट :
25 जनवरी 023

यह शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है और इसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए है और मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें हैं।

24

2. टाइगर 3
रिलीज डेट :
21 अप्रैल 2023 

इस फिल्म में शाहरुख़ खान का फुल रोल नहीं है, लेकिन उनके एक्सटेंडेड कैमियो की काफी चर्चा है। मनीष शर्मा के निर्देशन वाली इस फिल्म का निर्माण भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। इस फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपए है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ का लीड रोल है, जबकि इसमें इमरान हाशमी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

34

3. जवान 
रिलीज डेट :
2 जून 2023

फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार हैं और इसे शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान अपने बैनर रेड चिलीज के तले प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा और प्रियामणि की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का बजट लगभग 180 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

44

4. डंकी
रिलीज डेट फिलहाल नहीं आई

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ यह शाहरुख़ खान की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण गौरी खान रेड चिलीज के बैनर तले कर रही हैं। इसमें तापसी पन्नू और बोमन ईरानी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस फिल्म का बजट 150-200 करोड़ रुपए के बीच आंका जा रहा है।

और पढ़ें...

'कांतारा' ने साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'KGF Chapter 2' को भी पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड

ईद पर सलमान खान का गणित बिगाड़ने आ रहे प्रभास, 500 करोड़ की यह फिल्म देगी 'भाईजान' को टक्कर!

57 साल के एक्टर को हो गया 24 की लड़की से प्यार, सवाल उठा तो बोले- शादी भी कर लूं तो क्या गलत है?

एक्टर के पास नहीं ब्लड कैंसर से जूझ रही बहन के इलाज के पैसे, लगाई आर्थिक मदद की गुहार

 

Recommended Stories