मानसी नाइक : Manasi Naik एक फेमस मराठी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने तीन बायका फजीति आइका, तुक्य तुकविला नग्या नचविला, मर्डर मेस्त्री ( Teen Bayka Fajiti Aika, Tukya Tukvila Nagya Nachvila, Murder Mestri ) जैसी फिल्में की हैं। मानसी की तुलना अक्सर ऐश्वर्या के साथ की जाती हैं। मानसी का ब्राइडल आउटफिट जोधा अकबर के ऐश्वर्या के लुक से इंस्पायर्ड लगने के बाद उनकी ये पिक जमकर वायरल हो गई थी।