शाहरुख खान की Pathaan के 6 धांसू डायलॉग्स: तो मेहमान नवाजी के लिए पठान आएगा, पटाखे भी लाएगा..

Published : Jan 10, 2023, 01:32 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 02:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। यशराज की फिल्म के सामने आए ट्रेलर में एक से बढ़कर धांसू डायलॉग्स सुनने को मिल रहे है। ट्रेलर में शाहरुख की एंट्री थोड़ी देर से होती है, लेकिन सामने आते ही वह कहते हैं- पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा, पटाखे भी लाएगा। इसी तरह शाहरुख के अलावा दीपिका, जॉन और डिंपल कपाड़िया के डायलॉग्स भी सुनने को मिले। नीचे पढ़ें शाहरुख खान की फिल्म पठान के 6 धमाकेदार डायलॉग्स...

PREV
16
शाहरुख खान की Pathaan के 6 धांसू डायलॉग्स: तो मेहमान नवाजी के लिए पठान आएगा, पटाखे भी लाएगा..

आपको बता दें फिल्म पठान का लंबे समय से देशभर में विरोध किया जा रहा है। कईयों ने फिल्म की रिलीज पर रोक तक लगाने की मांग की है।

26

फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी नजर आ रही है। ट्रेलर में उनकी छोटी सी झलक दिखाई दे ही है। उनके कुछ डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं।

36

आपको बता दें कि यशराज ने फिल्म पठान को करीर 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्ख आनंद हैं।

46

फिल्म में दीपिका पादुकोण का सेक्सी और बोल्ड लुक दिखाया है। इसके अलावा वह जबरदस्त एक्शन भी करती नजर आ रही हैं।

56

फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म का जो ट्रेलर सामने आया है, उसमें उनकी एंट्री सबसे पहले दिखाई है।
 

Recommended Stories