Published : Jan 10, 2023, 01:32 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 02:00 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। यशराज की फिल्म के सामने आए ट्रेलर में एक से बढ़कर धांसू डायलॉग्स सुनने को मिल रहे है। ट्रेलर में शाहरुख की एंट्री थोड़ी देर से होती है, लेकिन सामने आते ही वह कहते हैं- पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा, पटाखे भी लाएगा। इसी तरह शाहरुख के अलावा दीपिका, जॉन और डिंपल कपाड़िया के डायलॉग्स भी सुनने को मिले। नीचे पढ़ें शाहरुख खान की फिल्म पठान के 6 धमाकेदार डायलॉग्स...