हालांकि, सबसे मजेदार कमेंट दामाद शाहरुख खान ने किया। शाहरुख ने लिखा- अब अपनी सास से मुझे डांसिंग क्लास लेना है। शाहरुख के अलावा सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, फराह खान, मनीष मल्होत्रा, भावना पांडेय, एकता कपूर, नंदिता मेहतानी, जोया अख्तर और अमृता अरोड़ा ने भी गौरी की मां की तारीफ की।