15 दिन में बैक-टू-बैक इतनी फिल्मों का हुआ बायकॉट, जानें अब क्यों निशाने पर आई सलमान-शाहरुख की मूवी

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने का एक सा ट्रेंड सा शुरू हो गया है। पिछले 15 दिनों पर नजर डाले तो एक के बाद एक फिल्मों को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया गया और इसी वजह से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान  (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का जमकर बायकॉट हुआ और नतीजा सबके सामने है। इसी बीच अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान ( Pathaan) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को बायकॉट करने का ट्रेंड शुरू हो गया है। इतना ही नहीं उन फिल्मों को भी बायकॉट किया जा रहे है जिनकी रिलीज में अभी सालभर से ज्यादा समय बाकी है। नीचे पढ़ें आखिर 15 दिनों में किन-किन फिल्मों का सोशल मीडिया पर बायकॉट हुआ और कैसा रहा उन फिल्मों का बॉक्सऑफिस पर हाल...

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2022 11:05 AM IST
17
15 दिन में बैक-टू-बैक इतनी फिल्मों का हुआ बायकॉट, जानें अब क्यों निशाने पर आई सलमान-शाहरुख की मूवी

बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर अपनी जीत का दावा करने वाले कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अब शाहरुख खान और सलमान खान के खिलाफ डिसटेस्टफुल कंटेंट ऑनलाइन शेयर करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद #BoycottPathaanMovie और #BoycottTiger3 ट्रेंड कर रहा है। ट्रोल्स अब शाहरुख और सलमान द्वारा किए गए पुराने कमेंट्स पर कथित तौर पर चुटकियां ले रहे है।

27

बता दें कि मंगलवार को शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें वे बढ़ती असहिष्णुता पर बात कर रहे थे। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग उनसे पूछने लगे कि अगर भारत एक असहिष्णु देश है, तो शाहरुख खान अभी भी यहां क्यों रह रहे हैं? इसी तरह सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उन्हें  देश में आतंकवादी हमलों के बारे में बात करते हुए दिखाया गया।

37

एक ने ट्विटर पर गुस्सा निकालते हुए लिखा- बॉलीवुड के भाईजान, बादशाह, परफेक्शनिस्ट आदि का खेल खत्म हो गया है। उन्होंने जरूरत से ज्यादा पैसा कमाया है, उनका स्टारडम दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। इसी तरह एक अन्य यूजर ने  लिखा था- कृपया @yrf फैन्स की रिक्वेट है कि शाहरुख को # टाइगर 3 से हटा दें, अगर चाहते है कि फिल्म बर्बाद न हो।

47

आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हुई थी लेकिन इसका बायकॉट फिल्म रिलीज के 4-5 दिन पहले ही शुरू हो गया था। हालात इतने खराब हुए कि फिल्म को पहले दिन से ही अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब तो हालात यह कि फिल्म को अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है।

57

लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट शुरू होने के एक दिन बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार की रक्षा बंधन को बायकॉट करने की मांग शुरू कर दी। इस फिल्म का हाल भी बुरा हुआ और यह भी फ्लॉप की लाइन में खड़ी हो गई। अक्षय की यह लगातार तीसरी फ्लॉप फिल्म है। इसके पहले बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया।

67

इसी बीच ऋतिक रोशन ने लाल सिंह चड्ढा देखी और सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ कर दी। यूजर्स को ऋतिक का बात बिल्कुल भी पसंद आई और उनकी फिल्म विक्रम वेधा को भी बायकॉट करना शुरू कर दिया।

77

विक्रम वेधा के बाद यूजर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के पीछे पड़ गए और इसको भी बायकॉट करने लगे। इसके पीछे की वजह यह कि फिल्म में रणबीर हिंदू धर्म का अपमान करते नजर आ रहे है। फिल्म के ट्रेलर में रणबीर जूते पहनकर मंदिर के जाते नजर आए थे। इसके अलावा उनकी एक फोटो फिल्म पीके की भी वायरल हुई, जिसमें वह गाल पर भगवान की फोटो चिपकाए नजर आए थे। 

 

ये भी पढ़ें
ऑडिशन दिया, रिजेक्ट हुई फिर ऐसे बनी श्रीकृष्ण की राधा, 8 PHOTO में देखें अब दिखती है इतनी ग्लैमरस

बोल्डनेस में पूनम पांडे को भी मात दे रही अमीषा पटेल, 46 की उम्र में गजब मेंटेन कर रखा है फिगर, PHOTOS

ऐसी क्या मजबूरी रही इन 8 TV एक्ट्रेसेस की जो शादी के बाद दोबारा एक्टिंग करने नहीं जुटा पाई हिम्मत

खुद तो फ्लॉप हुई ही अक्षय कुमार की फिल्म भी ले डूबी लाल सिंह चड्ढा, Raksha Bandhan फ्लॉप के 5 कारण

135 करोड़ के घाटे में Laal Singh Chaddha, क्या अपनी लागत निकाल पाएंगी आमिर खान की फिल्म

5000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते सैफ अली खान, फंसा है 1 पेंच

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos