लगातार फ्लॉप अक्षय कुमार भी भारी पड़े रणबीर कपूर पर, वीकेंड कलेक्शन में फिसड्डी साबित हुई शमशेरा

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) बॉक्सऑफिस पर कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है। 22 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म पहले ही दिन दर्शकों को अट्रैक्ट करने में सफल नहीं रही। फिल्म के कलेक्शन के हालत भी काफी खराब है। यशराज जैसे बड़े बैनर के तहत बनी फिल्म शमशेरा से न सिर्फ बैनर को बल्कि रणबीर को भी काफी उम्मीदें थी, जिसपर अब पानी फिरता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि शमशेरा के हालात तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ्लॉप फिल्मों से भी बुरा है। शमशेरा ने पहले वीकेंड जितनी कमाई की वो अक्षय की दो फ्लॉप फिल्मों से भी बहुत कम है। रिपोर्ट्स की मानें तो शमशेरा ने पहले वीकेंड जहां 31.75 करोड़ कमाए वहीं अक्षय की फ्लॉप फिल्म बच्चन पांडे ने 36.17 करोड़ और सम्राट पृथ्वीराज ने 39.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शमशेरा इस साल यानी 2022 की टॉप 5 वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पााई। नीचे पढ़ें ऐसी फिल्मों के पहले वीकेंड कलेक्शन के बारे में जिनका मुकाबला 150 करोड़ के बजट में बनी शमशेरा नहीं कर पाई...

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2022 7:26 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 07:34 PM IST
17
लगातार फ्लॉप अक्षय कुमार भी भारी पड़े रणबीर कपूर पर, वीकेंड कलेक्शन में फिसड्डी साबित हुई शमशेरा

आपको बता दें कि करीब 4 साल बाद रणबीर कपूर ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। उन्हें शमशेरा से काफी उम्मीदें। फिल्म की रिलीज के साथ माना गया था कि यह पहले दिन करीब 15 से 20 करोड़ का बिजनेस करेंगी, लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर महज 10.25 करोड़ ही कमा पाई। 

27

वहीं, शमशेरा से उम्मीद थी फिल्म शनिवार-रविवार अच्छी कमाई करेगी और पहले वीकेंड कलेक्शन का आंकड़ा अच्छा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म महज 31.75 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। शमशेरा के फ्लॉप होने के साथ ही यशराज बैनर को जबरदस्त झटका लगा है। वहीं, शमशेरा इस साल की ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट  में भी शामिल नहीं हो पाई है।

37

इस साल टॉप वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट में पहले नंबर पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 है। फिल्म ने पहले वीकेंड करीब 55.96 करोड़ रुपए कमाए थे।

47

लिस्ट में दूसरे पर अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन पहले वीकेंड पर इसनें 39.40 करोड़ की कमाई की थी। 
 

57

आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्सऑफिस पर सफल रही। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर करीब 39.12 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

67

लिस्ट में चौथे पर अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो है। हालांकि, फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खास कमाल नहीं किया। फिल्म ने पहले वीकेंड करीब 36.93 करोड़ रुपए कमाए थे। 

77

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म बच्चन पांडे लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। फिल्म ने पहले वीकेंड 36.17 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि इस फिल्म से अक्षय को बहुत ज्यादा उम्मीदे थी और इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की थी। 

 

ये भी पढ़ें
पापा ही नहीं रोहित शेट्टी की मां भी खतरनाक स्टंट करने में थी माहिर, 'शोले' में किए थे जबरदस्त एक्शन

गीले कपड़ों में नम्रता मल्ला ने समुंदर में दिए सेक्सी पोज, भोजपुरी क्वीन ने फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर

करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल

Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज

ठंडा पड़ा शमशेरा का बिजनेस, चौंका देगा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन, दम नहीं दिखा पाया रणबीर कपूर का कमबैक

आने वाले 5 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है घमासान, इन 15 फिल्मों के बीच होगा जबरदस्त क्लैश

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos