Published : Jun 24, 2022, 03:37 PM ISTUpdated : Jun 24, 2022, 03:47 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क। रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और उनके फैंस के लिए आज का दिन बहुत खास है। शमशेरा के निर्माताओं ने आखिरकार करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी शमशेरा के ट्रेलर को अन्वील कर दिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसमें संजय दत्त और वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। शमशेरा के ट्रेलर को मुख्य कलाकारों की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया । ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणबीर ने एक बड़ा खुलासा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया । देखें ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके की तस्वीरें...
संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) का ट्रेलर आज यानि 24 जून को रिलीज किया गया। ये मूवी यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस की है। इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने निर्देश किया है।
210
ब्रम्हास्त्र के एक्टर ने ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान खुलासा किया कि इस मूवी की मेकिंग के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। वे एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए थे।
310
इस बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'मैं आमतौर पर समय पर पहुंच जाता हूं, लेकिन मेरा ड्राइवर मुझे इनऑर्बिट के बजाय इनफिनिटी मॉल ले गया। और फिर, जब हम आए, तो किसी ने मेरी कार को टक्कर मार दी, तो शीशा टूट गया।
410
हालांकि यह सौभाग्य है कि हमें कुछ नहीं हुआ। हम सभी सुरक्षित थे, जैसे ही हमें इसका अहसास हुआ हमने चैन की सांस ली। रणबीर कपूर ने कहा कि मैं संजू सर का बहुत बड़ा फैन रहा हूं । मुझे उम्मीद है कि शमशेरा दर्शकों का मनोरंजन करने वाली एक शानदार फिल्म साबित होगी।
510
शमशेरा फिल्म में वाणी कपूर (Vani Kapoor) लीड एक्ट्रेस हैं। 2 मिनट 58 सेकंड के ट्रेलर में एक्ट्रेस का जबरदस्त अंदाज़ देखने को मिला है। वहीं इसमें ताबड़तोड़ एक्शन के साथ थ्रिलिंग अंदाज़ के साथ एक्सप्रेशन और इमोशन देखने को मिला।
610
शमशेरा मूवी के ट्रेलर धांसू और एक्शन सीन की भरमार है। रणबीर कपूर इस फिल्म में एक डकैत की भूमिका में नज़र आएंगे। संजय दत्त दरोगा का किदार निभाते नज़र आएंगे। दोनों के बीच जबरदस्त फाइट सीन फिल्माए गए हैं।
710
शमशेरा में रणबीर पहली बार वाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले, रणबीर के पहले लुक को अन्वील किया गया था और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। शमशेरा 22 जुलाई को बड़ी स्क्रीन पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
810
शमशेरा के अलावा, रणबीर अयान मुखर्जी की फंतासी नाटक ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी अभिनीत, ब्रह्मास्त्र इस साल 9 सितंबर को रिलीज़ होगी।
910
ट्रेलर में रणबीर का लुक बेहद अलग है, वहीं वे मूवी संजू के बाद धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। लगभग 2018 (चार साल बाद) के बाद शमशेरा उनकी पहली फिल्म, जो रिलीज होने जा रही है।
1010
फिल्म के ट्रेलर में पिछड़े इलाकों में अत्याचार की कहानी बयां करता है। इसमें पर्दे के पीछे से साउंड उभरता है- ये स्टोरी है उसकी जो कहता था परतंत्रता(गुलामी) किसी की अच्छी नहीं होती और स्वतंत्रता( आज़ादी) तुम्हें कोई देता नहीं। आजादी छीननी पड़ती है। ये कहानी है शमशेरा की।