Shamshera; 'गब्बर सिंह' से 'जगीरा तक' तक 5 सबसे खूंखार डकैत, जो पर्दे पर बने खौफ का दूसरा नाम

Published : Jun 26, 2022, 07:44 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani kapoor) स्टारर 'शमशेरा' (Shamshera) का ट्रेलर शुक्रवार को सामने आया।  लगभग तीन साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर डकैती बंदूक की गूंज सुनाई देने वाली है। लेकिन एक समय था, जब पर्दे पर इस तरह की कहानी अक्सर देखने को मिलती थी। इस दौरान कई ऐसे खूंखार डकैत आए हैं, जो खौफ के पर्याय साबित हुए। नीचे की स्लाइड्स में हम आपको पर्दे के ऐसे ही पांच सबसे खौफनाक डकैतों के बारे में बता रहे हैं.....

PREV
15
Shamshera; 'गब्बर सिंह' से 'जगीरा तक' तक 5 सबसे खूंखार डकैत, जो पर्दे पर बने खौफ का दूसरा नाम

किरदार : गब्बर सिंह
एक्टर : अमजद खान
फिल्म : शोले 
1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' में अमजद खान द्वारा निभाया गया यह किरदार वाकई बेहद खतरनाक था। फिल्म में अमजद के लुक के साथ-साथ उनके 'जो डर गया, समझो मर गया' और 'आज भी 50-50 कोस तक जब बच्चा रोता है तो मां करती है सोजा, वर्ना गब्बर सिंह आ जाएगा।' डायलॉग्स गब्बर के खौफ को बखूबी दर्शाते हैं।

25

किरदार : जगीरा 
एक्टर : मुकेश तिवारी
फिल्म : चाइना गेट 

फिल्म भले ही फ्लॉप रही हो। लेकिन शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसे जगीरा डाकू का खौफनाक चेहरा याद न हो। मुकेश तिवारी ने इस किरदार को एकदम जीवंत कर दिया था। उनके 'मेरे मन को भाया, मैंने कुत्ता काट के खाया' और 'अरे चुप हो जाओ करम के जले, गोली चली नईं के करन लगे कांय-कांय' जैसे डायलॉग्स जगीरा के भयानक अवतार को दिखाने के लिए काफी हैं।

35

किरदार : पुर्खिया
एक्टर : अमरीश पुरी
फिल्म : यतीम

अमरीश पुरी ने फिल्म 'यतीम' में डकैत पुर्खिया का जबर्दस्त रोल निभाया था। बैकग्राउंड साउंड से लेकर अमरीश पुरी के 'मैं बोल्लो, पुलिस का कुत्ता होवे तो बच जावे, पुलिस का खबरी को णा बचे।' और 'पुलिस का आदमी जो हमारे लोगां की जाण के पीछे था, अब पुलिस का कुत्ता उसके पीछे है' जैसे डायलॉग्स पुर्खिया के खौफ को पर्दे पर बखूबी उतार रहे थे।
 

45

किरदार : शेरा
एक्टर : अमरीश पुरी
फिल्म : लोहा

'किसने शेर के जबड़े में हाथ डालने की कोशिश की है? कौन है वो जो मेरे आदमियों का खून करके उनके खून की स्याही से अपनी मौत के परवाने पर दस्तखत कर रहा है।' और 'शेरा की शहंशाहियत में खून बहाने का हक़ सिर्फ शेरा को है।' जैसे डायलॉग्स से भय का माहौल बनाने वाले फिल्म 'लोहा' के शेरा डाकू को भला कौन भूल सकता है। अमरीश पुरी ने इस किरदार को इतने शानदार तरीके से निभाया था कि लोग आज भी इसे उनके सबसे पॉपुलर रोल में गिनते हैं।

55

किरदार : वीरप्पन
एक्टर : संदीप भारद्वाज
फिल्म : वीरप्पन

दक्षिण भारत के कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के किरदार को संदीप भारद्वाज से बेहतर तरीके से कोई और नहीं निभा सकता था। पर्दे पर पर वीरप्पन का खौफ उतारने में कामयाब रहे थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
 

और पढ़ें...

Shamshera : ये हैं बॉलीवुड की पहली 5 डकैती फ़िल्में, किसी ने ट्रेंड सेट किया तो कोई ऑस्कर में गई

जब SRK संग सेक्सुअल संबंध के सवाल पर भड़के करन जौहर, पूछा था- अगर मैं कहूं तुम अपने भाई के साथ सोते हो तो?

कार्तिक आर्यन बने इस लग्जरी कार को पाने वाले पहले इंडियन, कीमत इतनी कि सुनकर रह जाएंगे हैरान

पहले बॉक्स ऑफिस पर की 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई, अब 'RRR' ने OTT पर बनाया नया रिकॉर्ड

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories