किरदार : जगीरा
एक्टर : मुकेश तिवारी
फिल्म : चाइना गेट
फिल्म भले ही फ्लॉप रही हो। लेकिन शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसे जगीरा डाकू का खौफनाक चेहरा याद न हो। मुकेश तिवारी ने इस किरदार को एकदम जीवंत कर दिया था। उनके 'मेरे मन को भाया, मैंने कुत्ता काट के खाया' और 'अरे चुप हो जाओ करम के जले, गोली चली नईं के करन लगे कांय-कांय' जैसे डायलॉग्स जगीरा के भयानक अवतार को दिखाने के लिए काफी हैं।