जब सैफ के पापा ने छोड़ा कैच तो शर्मिला को उनके पिता से जमकर पड़ी डांट, बोले- तुमने उसे रात भर क्यों जगाया?

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मां और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि अनुष्का शर्मा को ही नहीं, बल्कि उन्हें भी कई बार अपने क्रिकेटर पति मंसूर अली खान पटौदी की खराब परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार ठहराया जा चुका है। दरअसल, शर्मिला टैगोर ने एक लाइव सेशन के दौरान इस बात का खुलासा किया। शर्मिला के मुताबिक, किसी  एक मैच के दौरान टाइगर पटौदी ने कैच छोड़ दिया था। इसके बाद खुद मेरे पापा ने मुझे दूसरे कमरे में बुलाकर डांट लगाई थी। उन्होंने मुझ पर चिल्लाते हुए कहा था- तुम्हें उसे सारी रात जगाकर नहीं रखना चाहिए था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 8:53 AM IST / Updated: Apr 15 2021, 02:24 PM IST
110
जब सैफ के पापा ने छोड़ा कैच तो शर्मिला को उनके पिता से जमकर पड़ी डांट, बोले- तुमने उसे रात भर क्यों जगाया?

इसी लाइव सेशन के दौरान शर्मिला ने अपने पति टाइगर पटौदी से जुड़ा एक और मजेदार वाकया शेयर किया। उन्होंने बताया कि टाइगर से वो एक पार्टी के दौरान मिली थीं और तब वो सभी से ब्रिटिश एक्सेंट में बात कर रहे थे। 

210

शर्मिला ने आगे कहा कि टाइगर उनके लिए खूबसूरत कविताएं लिखा करते थे लेकिन एक बार जब उन्होंने ये कविताएं अपने को-स्टार फिरोज खान को दिखाईं तो उन्हें मालूम चला कि ये कविताएं तो असल में गालिब की लिखी हुई थीं। 

310

शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की पहली मुलाकात 1965 में दिल्ली में हुई थी। सैफ अली खान के पिता उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। सैफ के माता-पिता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई थी।

410

उस समय शर्मिला को पटौदी के नवाब के बारे में सब पता था, लेकिन टाइगर पटौदी, शर्मिला के करियर के बारे में कम ही जानते थे। सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी। फिर भी, वह पहली ही मुलाकात में शर्मिला टैगोर को दिल दे बैठे थे।

510

हालांकि, एक-दूसरे को समझने में दोनों ने 4 साल लगा दिए जिसके बाद मंसूर ने पेरिस में शर्मिला के सामने शादी का प्रपोजल रखा था। यहां शर्मिला ने एक बार में ही शादी के लिए हामी भर दी। 1969 में दोनों ने शादी की थी लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि शर्मिला ने शादी करने के लिए मंसूर के सामने एक शर्त रखी थी।

610

प्रपोजल में हामी भरते ही शर्मिला ने मंसूर के सामने शर्त रखी कि वो उनसे तब ही शादी करेंगी जब वो अपने मैच में एक साथ तीन छक्के यानि सिक्सर का हैट्रिक लगाएंगे। मंसूर ने अगले ही मैच में पूरे देश के सामने सिक्सर लगाकर अपना प्यार साबित किया और 27 दिसम्बर 1969 में दोनों की शादी हो गई।

710

एक इंटरव्यू में, शर्मिला और टाइगर की बेटी सोहा अली खान ने खुलासा किया था कि मम्मी को इम्प्रेस करने के लिए पापा ने घर में 7 रेफ्रिजरेटर भेजे थे। सोहा के मुताबिक, अब्बा अम्मा एक फिल्म पार्टी में मिले थे। अब्बा को अम्मा बहुत पसंद थीं। अब्बा ने कोशिश की थी अम्मा को इम्प्रेस करने की लेकिन अम्मा ने उन्हें उस टाइम भाव भी नहीं दिया था।

810

फिर उस समय अब्बा ने अम्मा के घर पर एक-दो नहीं बल्कि 7 रेफ्रिजरेटर भेजे थे, सिर्फ इसलिए की अब्बा को कुछ तो रिएक्शन मिले। इसके बाद अम्मा ने अब्बा को कॉल किया और कहा- क्या आप पागल हो गए हैं। ये क्या हो रहा है? इस घटना के बाद अब्बा ने उन्हें डिनर पर ले जाने की मंजूरी मांगी और दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ी।

910

कहा जाता है कि क्रिकेट के मैदान में नवाब पटौदी शर्मिला का स्वागत छक्के से किया करते थे। शर्मिला स्टेडियम में जहां भी बैठती थीं, वो उसी दिशा में छक्का मारा करते थे। 

1010

शर्मिला टैगोर बंगाली हिंदू परिवार से थीं, जबकि मंसूर अली खान नवाबों के परिवार से। दोनों परिवार एक-दूजे से अलग थे, लेकिन फिर भी दोनों लवर्स एक दूसरे परिवारों को मनाने में तैयार हो गए और 27 दिसंबर 1969 को दोनों ने शादी कर ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos