क्या आप जानते हैं शिल्पा शेट्टी की इस नई मर्सिडीज बेंज की कीमत? इस वजह से और भी बढ़ गई घर की शोभा

मुंबई. बॉलीवुड फिटनेस क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 45 की उम्र में अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में इन दिनों वो अपनी फिटनेस नहीं बल्कि नई कार को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में ब्रैंड न्यू मर्सिडीज बेंज वी क्लास कार खरीदी है। गाड़ी खरीदने के बाद शिल्पा और राज वर्ली फैमिली के साथ वर्ली में स्पॉट किए गए। यहां वो अपनी मां और बहन शमिता शेट्टी के साथ दिखीं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2021 2:27 AM IST
17
क्या आप जानते हैं शिल्पा शेट्टी की इस नई मर्सिडीज बेंज की कीमत? इस वजह से और भी बढ़ गई घर की शोभा

शिल्पा के कार कलेक्शन में अब इस नई फैमिली साइज कार के ऐड होने से उनके कलेक्शन की शोभा बढ़ गई है, साथ ही परिवार संग लॉन्ग ट्रिप्स की जरूरत भी मर्सिडीज बेंज वी क्लाक कार के जरिए पूरी होती नजर आ रही है।

27

वहीं, अगर बात की जाए मर्सिडीज बेंज वी क्लास की कीमत की तो इसकी कीमत 71.10 लाख से लेकर 1.46 करोड़ के बीच है। कीमत के अलावा कार के अन्य अहम फीचर्स पर नजर डाली जाए तो इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी 7 लोगों की है। 
 

37

इसमें 1950cc-2143cc इंजन की क्षमता, BHP: 160.9-160.0 Bhp ट्रांसमिशन वाली यह कार 5 अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है। सभी की कीमत उनके वेर‍िएंट के ऊपर निर्भर है।
 

47

वहीं, बात की जाए तो शिल्पा और राज कुंद्रा की तो हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने पैपरादी को अच्छे से रिस्सपांस किया। उन्होंने पूरे परिवार के साथ पोज दिए और गाड़ी के अंदर बैठकर भी पोज दिए।
 

57

इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। वहीं, ट्वीनिंग करते हुए राज ने भी ब्लैक टर्टल-नेक फुल स्लीव्स टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स पहने हुए थे। 
 

67

शमिता शेट्टी भी बड़ी बहन और जीजू की खुशी में शरीक हुईं। उन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम्स पहने थे। वहीं, शिल्पा-शमिता की मां ने ग्रीन कलर का सलवार सूट कैरी किया था। 
 

77

बहरहाल, अगर शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' से बड़े पर्दे पर सालों बाद वापसी करने वाली हैं। इसमें उनके साथ परेश रावल और मीजान जाफरी भी हैं। कुछ दिन पहले फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos