गहना वशिष्ठ को भी इसी मामले में अरेस्ट किया गया था :
फरवरी के महीने में जब पुलिस ने इस मामले में पहला केस दर्ज किया तो इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें रोवा खान उर्फ यास्मीन थी, जो खुद को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बताती थी। इसके अलावा पुलिस ने फोटोग्राफर मोनू शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर प्रतिभा नलवाडे, एक्टर अरिश शेख, गहना वशिष्ठ और भानु ठाकुर को भी गिरफ्तार किया था।