मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज 46 साल की हो गई हैं। 8 जून, 1975 को मेंगलुरु में जन्मी शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर, 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। जब शिल्पा और राज की सगाई हुई थी तो राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी। इस अंगूठी पर 20 कैरेट का हार्ट शेप का डायमंड लगा था। वहीं, शिल्पा ने शादी में तकरीबन 50 लाख रुपए का लहंगा पहना था। शिल्पा की ये पहली, जबकि राज कुंद्रा की दूसरी शादी थी। राज ने शिल्पा से पहले 2003 में कविता से शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था। आखिर कहां और कैसे हुई थी राज से शिल्पा की पहली मुलाकात...