Shilpa Shetty Wedding Anniversary: कभी इस वजह से राज कुंद्रा से शादी नहीं करना चाहती थीं शिल्पा, फिर ऐसे मानीं

Published : Nov 22, 2021, 02:38 PM IST

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की शादी को 12 साल हो चुके हैं। शिल्पा शेट्टी ने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी की थी। कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने शिल्पा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कई अहम बातें बताई थीं। राज कुंद्रा के मुताबिक, पहले शिल्पा मुझसे शादी करने को तैयार नहीं थीं। जानें शिल्पा शेट्टी को राज कुंद्रा ने कैसे मनाया..

PREV
18
Shilpa Shetty Wedding Anniversary: कभी इस वजह से राज कुंद्रा से शादी नहीं करना चाहती थीं शिल्पा, फिर ऐसे मानीं

राज कुंद्रा के मुताबिक, लंदन में शिल्पा के 'बिग ब्रदर' (2007) जीतने के बाद मैं पहली बार उनसे उनकी मैनेजर के जरिए मिला था। शिल्पा शेट्टी से मेरी पहली मुलाकात परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई थी। हम दोनों ही इसके लिए लंदन पहुंचे थे।  

28

राज कुंद्रा ने कहा था कि शिल्पा शेट्टी शुरुआत में मेरे साथ रिश्ते में आने को तैयार नहीं थीं। लेकिन मैं तो उन्हें पहली बार देखते ही हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गया था। मैं जानता था कि कहीं न कहीं हमारी दोस्ती की वजह से उनका थोड़ा झुकाव तो मेरी तरफ था। 

38

राज कुंद्रा के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी का कहना था कि वो मुंबई नहीं छोड़ सकती और मैं लंदन में रहता हूं। शिल्पा की ये बात सुनते ही मैंने अगले ही दिन मुंबई में प्रोड्यूसर वासु भगनानी को फोन किया और कहा कि मैं मुंबई में एक शानदार घर खरीदना चाहता हूं। 

48

इस पर वासु भगनानी ने कहा कि अगर तुम चाहते हो तो जुहू में एक प्रॉपर्टी है। इसके बाद मैंने बिना देखे जुहू वाले उस घर को खरीद लिया और 10 मिनट बाद शिल्पा को फोन करते हुए कहा- अमिताभ बच्चन के घर के पास ही मैंने एक नया घर खरीद लिया है और अब मैं मुंबई खुद मुंबई में ही रहूंगा। 

58

बता दें कि राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को सबसे पहले पेरिस में प्रपोज किया था। एक्ट्रेस के लिए वो वक्त काफी खास रहा था। उस दिन को याद करते हुए शिल्पा ने बताया था- राज कुंद्रा ने उन्हें 5 कैरेट की एक डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। इतना ही नहीं, राज ने वहां एक पूरे हॉल को बुक कर लिया था। 

68

शिल्पा शेट्टी के मुताबिक, वो एक शो के लिए पेरिस गई हुई थीं, जबकि राज इंडिया से पेरिस उन्हें सिर्फ और सिर्फ प्रपोज करने के लिए आए थे। राज कुंद्रा ने उन्हें कहा था कि मैंने दोस्तों के साथ मिलकर एक लंच प्लान किया है और चाहता हूं कि आप एक बढ़िया-सी ड्रेस पहनकर आएं।
 

78

बाद में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 22 नवंबर, 2009 को हमेशा-हमेशा के लिए एक होने का फैसला कर लिया। शादी के 3 साल बाद शिल्पा शेट्टी मां बनीं और उन्होंने 21 मई, 2012 को बेटे वियान को जन्म दिया। वियान के जन्म के 8 साल बाद सरोगेसी के जरिए 15 फरवरी, 2020 को उनकी बेटी समीशा का जन्म हुआ। 

88

फिल्मों की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने 'आग' (1994), 'हथकड़ी' (1995), 'हिम्मत' (1996), 'औजार' (1997), 'धड़कन' (2000), 'रिश्ते' (2002), 'दस' (2005), 'लाइफ इन मेट्रो' (2007) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'अपने' में नजर आईं थी। उन्होंने 2014 में एक फिल्म 'ढिश्कियाऊं' प्रोड्यूसर की थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी।

ये भी पढ़ें -
Anushka Ranjan Wedding: पीली साड़ी, बालों में गजरा लगाए सहेली की शादी में पहुंची Alia Bhatt, ये भी आए नजर

Kartik Aryan Birthday: क्या आप जानते हैं कार्तिक आर्यन का सरनेम, आखिर क्यों अपना नाम छुपाते हैं ये 11 Celebs

Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने राज कुंद्रा ने खरीदा था ये आलीशान बंगला

Anushka Rajan संग फेरे लेने के बाद ऐसा था Aditya Seal का हाल, ये देख हंसी नहीं रोक पाई दुल्हनिया

पति-बेटी को घर पर छोड़ बेटे संग घूमती नजर आई Shilpa Shetty, इधर कार में मुंह छुपाता दिखा ये खिलाड़ी

नाइटी पहनकर सड़क पर घूमती दिखी Kareena Kapoor, खुले बाल और इस हालत में देख लोगों ने लगाई क्लास

Read more Photos on

Recommended Stories