शिल्पा का जुहू स्थित ये घर सी-फेसिंग है इसलिए इसका नाम 'किनारा' रखा गया है। किनारा नाम का यह मेंशन जुहू बीच से लगा हुआ है। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे हमेशा सी-फेसिंग होम चाहती थीं। उन्होंने कहा था- जहां मैं रह रही हूं, वो मेरा ड्रीम हाउस है।