Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने राज कुंद्रा ने खरीदा था ये आलीशान बंगला

Published : Nov 21, 2021, 07:46 PM ISTUpdated : Nov 21, 2021, 07:50 PM IST

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज (सोमवार) अपनी 12वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिबेट कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर, 2009 को राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी की थी। शिल्पा की ये पहली, जबकि राज कुंद्रा की दूसरी शादी थी। राज ने शिल्पा से पहले 2003 में कविता से शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था। बता दें कि शिल्पा शेट्टी अब पति राज कुंद्रा और बच्चों वियान (Viaan) और समीशा (Sameesha) के साथ जुहू बीच के पास स्थित अपने आलीशान बंगले में रहती हैं। शिल्पा शेट्टी की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर हम दिखा रहे हैं उनके मुंबई स्थित खूबसूरत घर की तस्वीरें।  

PREV
18
Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने राज कुंद्रा ने खरीदा था ये आलीशान बंगला

शिल्पा शेट्टी की ख्वाहिश थी कि उनका घर सी-फेसिंग हो और वहां से समंदर का खूबसूरत नजारा दिखता हो। पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए राज कुंद्रा ने ऐसा ही कुछ किया।
 

28

शिल्पा का जुहू स्थित ये घर सी-फेसिंग है इसलिए इसका नाम 'किनारा' रखा गया है। किनारा नाम का यह मेंशन जुहू बीच से लगा हुआ है। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे हमेशा सी-फेसिंग होम चाहती थीं। उन्होंने कहा था- जहां मैं रह रही हूं, वो मेरा ड्रीम हाउस है।

38

शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ घर को अच्छे से सजाकर रखा है। शिल्पा शेट्टी के इस खूबसूरत घर का इंटीरियर ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान ने डिजाइन किया है।

48

घर में इंटीरियर डिजाइनिंग के अलावा फेंग शुई और वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है। शिल्पा ने घर के एंट्रेंस पर एक गोल्डन हाथ लगाया हुआ है। वहीं, उनके घर की सीलिंग करीब 14 फीट ऊंची है।

58

बता दें कि शिल्पा और राज की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे। 

68

दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड S2 के प्रमोशन के दौरान हुई थी। राज कुंद्रा ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की। शिल्पा को राज का फ्रेंडली नेचर अच्छा लगा और वो उन्हें दिल ही दिल में चाहने लगीं। धीरे-धीरे दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। 

78

राज कुंद्रा ने सगाई में शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी। इस अंगूठी पर 20 कैरेट का हार्ट शेप डायमंड लगा हुआ था। राज कुंद्रा ने शादी की पहली सालगिरह पर शिल्पा को दुबई में बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट भी गिफ्ट किया था।

88

शिल्पा शेट्टी ने 'आग' (1994), 'हथकड़ी' (1995), 'हिम्मत' (1996), 'औजार' (1997), 'धड़कन' (2000), 'रिश्ते' (2002), 'दस' (2005), 'लाइफ इन मेट्रो' (2007) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार हाल ही में फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आईं थी। उन्होंने 2014 में एक फिल्म 'ढिश्कियाऊं' प्रोड्यूस की थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी।

ये भी पढ़ें -

सहेली की संगीत सेरेमनी में Alia Bhatt ने पहना ऐसा ब्लाउज कि उड़ा मजाक, एक बोला- उर्फी जावेद बन रही हो

Aarti Chabria Birthday: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है Akshay Kumar की ये एक्ट्रेस, 2 साल पहले बसा लिया घर
Tusshar Kapoor Birthday: तो क्या Kareena Kapoor के आशिक का रोल करते-करते सच में उन्हें चाहने लगा था ये हीरो

आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह

बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

Read more Photos on

Recommended Stories