अनुष्का रंजन अपने बॉयफ्रेंड आदित्य सील से रविवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वो अपने वेडिंग फंक्शन को खूब इंज्वाय कर रही हैं। संगीत समारोह में वो रेड ड्रेस में बेहद ही हसीन नजर आईं। वहीं आदित्य ब्लैक चमकीले आउटफिट में नजर आएं। दोनों इतने बेहतरीन लग रहे थे कि इनसे नजरे हट ही नहीं रही थीं।