- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Johnny Depp-Amber Heard के तलाक पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, ब्रेकअप की कहानी में सच आएगा सामने!
Johnny Depp-Amber Heard के तलाक पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, ब्रेकअप की कहानी में सच आएगा सामने!
मुंबई. हॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉनी डेप और एम्बर हर्ड (Johnny Depp and Amber Heard) के ब्रेकअप को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी+(Discovery+) ने उनके ब्रेक-अप पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्यूमेंट्री में दोनों के वकीलों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके अलावा अलग हुए कपल के रिश्तेदारों से भी बातचीत डॉक्यूमेंट्री में होगी। डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक 'जॉनी वर्सेज एम्बर' होगा। इस डॉक्यूमेंट्री में ब्रेकअप की पूरी कहानी बताई जाएगी। जानकारी की मानें तो दो एपिसोड में इस डॉक्यूमेंट्री को शूट किया जाएगा।

बता दें कि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का तलाक सुर्खियों में रहा। तलाक का मामला कोर्ट तक पहुंचा। जहां जॉनी डीप लंदन कोर्ट ने पत्नी को पीटने वाला करार दिया था। डिवोर्स सेटलमेंट में 7 मिलियन डॉलर जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड को दिया था। जानकारी की मानें तो इस डॉक्यूमेंट्री में जॉनी डेप की कहानी के पक्ष को दिखाया जाएगा।
इसके बाद डॉक्यूमेंट्री में एम्बर हर्ड अपने सपनों के आदमी से शादी करने के बारे में बात करते हुए दिखाई देगी, जो बाद में "हिंसक ड्रग-एडिक्ट वाला इंसान बन गया।
डॉक्यूमेंट्री का निर्माण निक हॉर्नबी और फ्रैन बेकर द्वारा किया जा रहा है। वे डिस्कवरी के मैट रीड के साथ ऑप्टोमेन, यूके क्रेजी डिलीशियस निर्माता के कार्यकारी निर्माता हैं।
डॉक्यूमेंट्री के बारे में बोलते हुए, हॉर्नबी ने कहा कि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की शादी में क्या गलत हुआ, इस बारे में दर्शकों को 'जॉनी बनाम एम्बर' एक नजरिया देगा।
इसमें इनके जीवन से जुड़े वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर ऑडियो क्लिप और टेक्स्ट मैसेज तक, जो चीजें कोर्ट में दिखाई गईं, उन्हें डॉक्यूमेंट्री में भी दिखाया जाएगा।
हालांकि अभी डॉक्यूमेंट्री की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हॉलीवुड में तलाक का मुद्दा आम है लेकिन इनका डिवोर्स सदी की बड़ी घटना थी।
और पढ़ें:
Laal Singh Chaddha और KGF 2 एक ही दिन होगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला
Divya Khosla Kumar ने ग्लैमरस अंदाज में मनाया बर्थडे, बोल्ड ड्रेस में दिया धड़कन बढ़ाने वाला पोज
Urfi Javed ने ब्लैक ड्रेस में लगाई आग, फैंस नहीं हटा पा रहे हैं नजर, फोटोज हुआ Viral
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।