इसके बाद साल 2013 में श्वेता तिवारी ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत खराब ही रही। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और ये भी अलग हो गए। अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।