2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की। इस बारे में श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब अभिनव मेरे घर आते थे, तो अक्सर हमारा झगड़ा हो जाता था। लेकिन हर बार मेरे घर वाले अभिनव का ही साथ देते थे। वो इतने अच्छे थे कि मेरा भाई, मां, बेटी सब उनसे प्यार करने लगे। यही वजह थी कि राजा के अलगाव के बाद मैं भी अभिनव को पसंद करने लगी थी। हालांकि अभिनव से श्वेता का रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाया।