सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तारीख तय! जानिए कब और कहां लेंगे 7 फेरे

Published : Dec 31, 2022, 08:37 AM ISTUpdated : Dec 31, 2022, 08:38 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani)  की शादी की तारीख फाइनल हो गई है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। ख़बरों की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा 2023 के दूसरे महीने यानी फ़रवरी में शादी बंधन में बंध जाएंगे। दावा ना केवल शादी की तारीख, बल्कि इसके वैन्यू और तीन दिन तक चलने वाले फंक्शंस को लेकर तक किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि कहां और किस तारीख को होगी सिद्धार्थ और कियारा की शादी और किस तारीख से शुरू हो जाएंगे सभी फंक्शन...

PREV
15
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तारीख तय! जानिए कब और कहां लेंगे 7 फेरे

एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 6 फ़रवरी 2023 को होगी। बताया जा रहा है कि यह शादी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की तरह ही शाही अंदाज़ में होगी।

25

रिपोर्ट के मुताबिक़, सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में 4 फ़रवरी से शुरू हो जाएंगी, जो 6 फ़रवरी तक चलेंगी। इन तीन दिनों में दोनों फैमिलीज के मेंबर्स और मेहमान मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी को सेलिब्रेट करेंगे। 6 फ़रवरी को उनकी शादी की रस्म होगी।

35

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि यह शादी राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में होगी। एकदम शाही अंदाज़ में होने जा इस शादी में सिक्योरिटी का भारी इंतजाम किया जाएगा।  ताकि शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक ना हो सकें और यह शादी बिना किसी व्यवधान के हो सके।

45

इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि शादी के फंक्शंस के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भारी सुरक्षा व्यवस्था में 3 फ़रवरी को जैसलमेर पहुंच जाएंगे।

55

सिद्धार्थ  मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली मुलाक़ात फिल्म 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' की रैपअप पार्टी में हुई थी। बाद में उन्हें कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' में बतौर लीड कपल देखा गया। यहीं से उनकीनजदीकियां खुलकर सामने आई।

और पढ़ें...

2023 में रिलीज होंगी बड़े बजट की ये 16 फ़िल्में, एक ही एक्टर पर लगा है 1350 करोड़ रुपए का दांव

'हेरा फेरी 3' से कार्तिक आर्यन Out, अक्षय कुमार की फिर एंट्री? डायरेक्टर ने तोड़ी कन्फ्यूजन पर चुप्पी

Tunisha Sharma Suicide: कौन है शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड? तुनिषा की गर्दन पर मिले कैसे निशान?

सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories