गोद भराई की रस्म में लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखी Singham Girl, चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) प्रेग्नेंट हैं और 2022 में वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। हाल ही में काजल की गोदभराई की रस्म हुई। इस मौके पर काजल अग्रवाल रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक फोटो में काजल सिर पर पल्लू रखे नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है। इस दौरान उनके पति गौतम किचलू भी उनके बगल में बैठे दिख रहे हैं। बता दें कि काजल की गोद भराई में उनके फैमिली मेंबर्स के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 6:48 AM IST / Updated: Feb 21 2022, 12:22 PM IST
18
गोद भराई की रस्म में लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखी Singham Girl, चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो

बता दें कि पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) ने इसी साल जनवरी में  सोशल मीडिया पर काजल की एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए पत्नी की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। गौतम ने कैप्शन के साथ प्रेग्नेंट लेडी और फैमिली की इमोजी शेयर की थी। फोटो में काजल अग्रवाल मेज पर बैठी हुई कैमरे की तरफ देखती नजर आई थीं।

28

वहीं, काजल अग्रवाल की बहन निशा ने कुछ महीने पहले मौसी बनने की इच्छा जाहिर की थी। एक इंटरव्यू के दौरान निशा ने कहा था- मैं उम्मीद करती हूं कि काजल को जल्द बेबी हो और इसके पीछे मेरा अपना निजी मतलब भी है। मैं उसे ये बात शादी के वक्त से ही कह रही हूं। क्योंकि अगर वो देरी करेंगे, तो मेरा बेटा उनके साथ एज गैप की वजह से घुल-मिल नहीं पाएगा।  

38

बता दें कि काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी की थी। काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।

48

काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। बता दें कि शादी के ऐलान के बाद दशहरे की पूजा के वक्त पहली बार काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू को लोगों से रूबरू करवाया था।

58

काजल के मुताबिक, हम दोनों अक्सर मिलते रहते थे। फिर चाहे सोशल गैदरिंग हो या फिर कोई प्रोफेशनल काम। ऐसे में जब कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच कुछ सप्ताह तक हम एक-दूसरे से नहीं मिल पाए तो अहसास हुआ कि अब हमें जीवनभर के लिए एक हो जाना चाहिए।

68

काजल ने इंटरव्यू में कहा था- जब रोमांस की बात आती है तो गौतम शरमा जाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। वे फिल्मी नहीं हैं लेकिन हमारे बीच काफी दिली, इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ही ऑथेंटिक थे और जिस तरह से उन्होंने बताया कि वे मेरे साथ कैसा फ्यूचर चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ जिंदगी बिताने के लिए झट से तैयार हो गई।

78

काजल पिछले 17 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फ‍िल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं।

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल चिरंजीवी और राम चरण तेजा की फिल्म आचार्य मे नजर आएंगी। आचार्य, 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। काजल अग्रवाल ने अपने सारे वर्क कमिट्मेंट्स पूरे कर लिए हैं और अब प्रेग्नेंसी फेज में खुद को वक्त देना चाहती हैं, ताकि उनका आने वाला बेबी हेल्दी हो। 

ये भी पढ़ें :
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos