पहले स्नेहा उलाल की अन्य फिल्मों की बात कर लेते हैं। 'लकी' के बाद उन्हें 'आर्यन', 'जाने भी दो यारो', काश..मेरे होते' और 'लव यू लोकतंत्र' जैसी हिंदी फिल्मों में देखा गया। उन्होंने साउथ इंडियन और बंगाली सिनेमा में भी काम किया है। 'लव यू लोकतंत्र' इसी साल रिलीज हुई है, जो कि यह बताती है कि वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि, उनकी अपकमिंग फिल्मों की जानकारी उपलब्ध नहीं है।