सोनम कहती हैं, "31 या 32 की उम्र में प्रेग्नेंट होने वाली महिलाओं के बारे में हर कोई टेंशन में होता है। वे आपको कहते हैं कि यह मत करो, वो मत करो। प्रेग्नेंसी के दौरान शुगर या प्री-एक्लेमप्सिया न हो जाए। मैं कहती थी रुको, मैं अभी भी बहुत छोटी महसूस कर रही हूं। मेरे अंदर मेरे पिता के जीन हैं। मैं छोटी दिखती हूं। यह ठीक हो जाएगा।"