साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। चिरंजीवी ने सिने वर्कर्स को मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है। उन्होंने कोरोना क्राइसिस चैरिटी (CCC) संगठन ने अपोलो हेल्थ के साथ मिलकर यह ऐलान किया है कि वे सिनेमा वर्कर्स को फ्री वैक्सीनेशन देंगे और अन्य मेडिकल सप्लाई भी कम दाम में देंगे। चिरंजीवी ने कहा कि सिने वर्कर्स अपने पति या पत्नी को भी ला सकते हैं अगर वे वैक्सीन लेने की तय सीमा आते हैं तो। वैक्सीनेशन का यह काम एक महीने के लिए चलेगा और सिने वर्कर्स के अलावा सिने जर्नलिस्ट्स भी इस वैक्सीनेशन ड्राइव का लाभ उठा सकते हैं।
...........
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona