मुंबई. पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अस्पतालों में बेड्स की कमी से लेकर ऑक्सीजन की किल्लत जैसी कई समस्याएं हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुविधा की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। और अब तो 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। सरकार के अलावा ऐसे में अलग-अलग तरह से लोगों की मदद के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आगे आए हैं। सलमान खान (Salman Khan), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और टीवी के राम के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhar) जरूरतमंदों की मदद के लिए आए हैं। बता दें कि सलमान ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवाने का शुरू कर दिया है। उनका एक वीडियो भी सामने आया था।