श्रीदेवी की दिली ख्वाहिश की वे जाह्नवी को सिल्वर स्क्रीन पर चमकता देखे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बेटी की पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कहकर चली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी चाहती थी कि जाह्नवी से पहले छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्मों में आए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, अब खुशी भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही है।