दोनों बेटियों में बसती थी Sridevi की जान, PHOTOS में देखें मां-बेटी के कुछ खास और इमोशनल करने वाले पल

मुंबई. बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) की आज यानी शुक्रवार को 58वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 13 अगस्त, 1963 को  मीनाम्पत्ति,  तमिलनाडु में हुआ था। तमिल, तेगुलु, मलयाली, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है। 2018 में दुबई की एक होटल में बाथटब में गिर जाने से उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत दुनियाभर में फैले उनके फैन्स के लिए किसी भयंकर हादसे से कम नहीं थी। बता दें कि उनकी दो बेटियां है जाह्नवी (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और दोनों के ही वो बेहद करीब थी। जाह्नवी ने मां को याद कर कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में नन्ही जाह्नवी मां की गोद में बैठकर खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही है। जाह्नवी ने फोटो शेयर कर लिखा- जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां मम्मी। मैं आपको बहुत मिस करती हूं। सबकुछ आपके लिए है, हमेशा, हर दिन। मैं आपसे प्यार करती हूं। नीचे देखें दोनों बेटियों के साथ श्रीदेवी की कुछ अनसीन फोटोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2021 6:04 AM IST / Updated: Aug 13 2021, 11:53 AM IST
17
दोनों बेटियों में बसती थी Sridevi की जान, PHOTOS में देखें मां-बेटी के कुछ खास और इमोशनल करने वाले पल

बता दें कि श्रीदेवी ने फिल्म जुली से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे सोलवां सावन में नजर आई थी। 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से श्रीदेवी रातोंरात इंडस्ट्री में छा गई थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुंडकर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। 

27

बता दें कि श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी के बेहद करीब थी। जाह्नवी बचपन से ही बेहद इमोशनल रही है। वहीं, खुशी का नेचर शुरू से स्ट्रॉन्ग रहा है। यहीं वजह है कि श्रीदेवी, जाह्नवी को अपने से पलभर के लिए भी दूर नहीं होने देती थी। 

37

जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने लंदन के एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की है। मुझे वहां पहली बार छोड़ते हुए मां ने कहा था कि कमल को कीचड़ में छोड़ रही हूं। मां नहीं चाहती थीं कि मैं फिल्मी दुनिया में कदम रखूं। वो खुशी के फिल्मों में आने को लेकर निश्चिंत थीं। उन्हें हमेशा लगता था कि मैं बहुत सेंसिटिव हूं।

47

श्रीदेवी की दिली ख्वाहिश की वे जाह्नवी को सिल्वर स्क्रीन पर चमकता देखे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बेटी की पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कहकर चली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी चाहती थी कि जाह्नवी से पहले छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्मों में आए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, अब खुशी भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

57

श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने एक फैशन मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया था। ये इंटरव्यू करन जौहर ने लिया था। इस दौरान करन ने खुलासा किया था कि श्रीदेवी ने धड़क का 25 मिनट का फुटेज देखा था। इसे देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को कुछ टिप्स भी दी थीं।

67

श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब जाह्नवी 6 साल की थी तब उसने सदमा फिल्म देखी थी। फिल्म देखने के बाद जाह्नवी ने उनसे तीन दिन तक बात नहीं थी। इतना ही नहीं जाह्नवी ने उन्हें बुरी मां तक कह दिया था। सदमा देखने के बाद वो बोली थी कि आपने उनके (कमल हासन) साथ अच्छा नहीं किया। हालांकि, श्रीदेवी ने जाह्नवी को बाद में समझाया था कि उन्होंने फिल्म एक ऐसी लेडी का रोल प्ले किया था जिसका दिमाग बच्चों की तरह होता है।

77

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपनी शादी का सीक्रेट प्लान शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि वे अपनी शादी काफी सिम्पल तरीके से करना चाहती है। वो दो दिन में ही अपनी शादी निपटाना चाहती है। उनकी इच्छा है कि वे 7 फेरे तिरुपति में ले। इतना ही नही वे शादी के बाद होने वाले रिसेप्शन को लेकर एक्साइटेड नहीं है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos