मोदी पर कमेंट करने वाले अनुराग कश्यप को एक्ट्रेस ने लताड़ा, कहा- बकवास फिल्में बनाना बंद करो
मुंबई। शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कभी हां कभी ना' में काम कर चुकीं एक्टर और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है। दरअसल, अनुराग कश्यप ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून (CAA)पर पीएम मोदी को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद सुचित्रा ने ट्वीट करते हुए उन्हें अपने काम पर ठीक से ध्यान देने की सलाह दी है। हालांकि बाद में सुचित्रा ने अपना ट्वीट यह कहते हुए डिलीट कर दिया कि 'मैं किसी भी तरह की तू-तू मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहती।'
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'भाई पहले अपना काम ढंग से करो, सेक्रेड गेम्स और घोस्ट स्टोरीज जैसी बकवास फिल्में बनाते हो। असफलता पचती नहीं, इसलिए पीएम मोदी का अपमान करने में लगे हो।'
इतना ही नहीं, सिंगर ने आगे लिखा- ''कॉन्फिडेंस भी किस्मत होती है। जिस इंसान का आत्मविश्वास इतना कम हो कि वो अपने काम और सफलता पर ध्यान देने की जगह बस दूसरों का अपमान करने में लगा हो भला आगे कैसे बढ़ेगा।''
अनुराग ने पीएम से मांगे थे कागज : इससे पहले अनुराग ने 10 जनवरी से CAA लागू होने के बाद ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके पिता और खानदान के दस्तावेज मांगे थे। इतना ही नहीं अनुराग ने प्रधानमंत्री की एजुकेशन पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि मुझे मोदी की पॉलिटिकल साइंस में डिग्री देखनी है। पहले साबित करो कि मोदी पढ़ा-लिखा है।''
CAA लागू होने के बाद अनुराग कश्यप मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की। इसके बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप के कुछ लेटर्स लीक कर दिए, जिनमें उन्होंने यूपी की योगी सरकार से फिल्म बनाने के लिए फंड मांगने की कोशिश की थी। कश्यप के इन लेटर्स को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया था।
शलभमणि त्रिपाठी ने अनुराग कश्यप द्वारा लिखे उन लेटर्स की कॉपी शेयर करते हुए लिखा था- "पिटी हुई फ़िल्मों के लिए सरकारी भीख ना मिली तो अनुराग कश्यप कुंठित हो गाली गलौज पर उतर आए, कुछ सरकारें इनकी फ्लाप फ़िल्मों पर भी करोड़ों देती थीं, यश भारती के पेंशन की शहद भी चटाती थीं, योगी जी ने मुफ्त की पेंशन बंद कर पैसा गरीबों, विधवाओं, किसानों में बांट दिया, यही चिढ़ है इनकी।''
अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म "मुक्केबाज" और 'सांड की आंख' के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार से अनुदान मांगा था लेकिन कई औपचारिकताएं के पूरी ना होने की वजह से योगी सरकार ने दोनों ही फिल्मों में से किसी के लिए अनुदान नहीं दिया था। बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म 'मसान' को अखिलेश यादव के कार्यकाल 2016 में दो करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया था।