सुनील दत्त रेडियो के लिए हिंदी फिल्मों के स्टार्स का इंटरव्यू लिया करते थे, जिसके लिए उन्हें हर महीने 25 रुपए तनख्वाह मिलती थी। रेडियो की नौकरी के दौरान सुनील दत्त को एक बार नरगिस का इंटरव्यू करना था। नरगिस उस समय बेहद पॉपुलर हुआ करती थीं, जबकि सुनील दत्त एक आम इंसान थे।