रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के बाद लखनऊ में की जा रही है। खबर है कि फिल्म का 70 परसेंट हिस्सा यहीं शूट किया जाएगा। इसके लिए लॉ मार्टिनियर कॉलेज, हुसैनाबाद कालेज, कैसरबाग, काकोरी और मलीहाबाद की लोकेशंस भी देखी गई हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी फिल्म की शूटिंग होगी।