Gadar 2 : शूटिंग के लिए लखनऊ के इस कॉलेज को बनाया पाकिस्तान, जानें कहां शूट हुआ Sunny Deol की फिल्म का क्लाइमेक्स
मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) रिलीज हो चुकी है। बता दें कि फिल्म के क्लाइमैक्स को शूट करने के लिए लखनऊ के एक कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई थी। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे जीते का रोल प्ले किया है।
गदर 2 (Gadar 2) में क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग के लिए लखनऊ के La Martiniere College में सेट लगाया गया। कॉलेज की मेन बिल्डिंग को पाकिस्तानी आर्मी का हेडक्वार्टर बना दिया गया। इसके साथ ही वहां पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया है।
29
जीपों को आर्मी व्हीकल का रूप दिया गया है। सेट को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे पूरा लुक पाकिस्तान के लाहौर वाला आ रहा है। बता दें कि इससे पहले गदर 2 (Gadar 2) के कुछ हिस्से की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुई थी।
39
लखनऊ के La Martiniere College में जहां शूटिंग चल रही है, वहां क्लाइमैक्स फिल्माया जा रहा है। इस सीन में सनी देओल (Sunny Deol) का बेटा जीते यानी उत्कर्ष शर्मा अपनी प्रेमिका को लाने पाकिस्ताना गया है। लेकिन वहां उसे पाकिस्तानी सेना पकड़ लेती है।
49
इसके बाद जीते को मारने के लिए तोप के मुंह पर बांध दिया जाता है। एक हिंदुस्तानी शख्स यानी जीते को मौत की सजा देखने के लिए वहां काफी भीड़ उमड़ती है। इसी बीच, कोई कहता है कि जीते कि आखिरी इच्छा पूरी की जानी चाहिए। इस पर जीते कहता है कि वो एक बार अपने पिता (तारा सिंह) से मिलना चाहता है।
59
इसके बाद शूटिंग में तारा सिंह यानी सनी देओल (Sunny Deol) की एंट्र्री होती है। सनी देओल पाकिस्तानी आर्मी से किस तरह लड़ते हुए अपने बेटे को वहां से सुरक्षित निकालते हैं, इसी सीन को यहां शूट किया जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी आर्मी के जनरल का रोल मनीष वाधवा प्ले कर रहे हैं।
69
'गदर 2' (Gadar 2) में अमीषा पटेल एक बार फिर सकीना का रोल निभा रही हैं। हालांकि, तारा सिंह इस बार सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाते हैं। माना जा रहा है कि गदर 2 इसी साल आखिरी में रिलीज हो सकती है।
79
गदर 2 (Gadar 2) में तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो पत्नी सकीना नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे। बता दें कि 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म गदर में कहानी जहां छोड़ी गई थी वहीं से इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
89
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के बाद लखनऊ में की जा रही है। खबर है कि फिल्म का 70 परसेंट हिस्सा यहीं शूट किया जाएगा। इसके लिए लॉ मार्टिनियर कॉलेज, हुसैनाबाद कालेज, कैसरबाग, काकोरी और मलीहाबाद की लोकेशंस भी देखी गई हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी फिल्म की शूटिंग होगी।
99
पीरियड ड्रामा मूवी गदर को जी स्टूडियो और अनिल शर्मा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहानी को शक्तिमान ने लिखा है, जबकि म्यूजिक मिथुन का रहेगा। वैसे, लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आईं अमीषा पटेल के डूबते करियर के लिए ये फिल्म वरदान साबित हो सकती है।