'घायल' को लेकर सनी देओल ने सुनाया किस्सा, सभी ने तोड़ दिया था हौसला फिर पापा धर्मेंद्र बने सहारा

मुंबई. नब्बे के दशक में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'घायल' को 30 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे मौके पर सनी देओल ने फिल्म को लेकर एक किस्सा शेयर किया है। शुरुआत में जब नवोदित फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने 'घायल' को बनाने के लिए निर्माताओं से मुलाकात की थी तो इसे बनाने के लिए किसी प्रोड्यूसर ने भी उत्सुकता नहीं दिखाई। तब आखिर में धर्मेंद्र को ही इसका प्रोड्यूसर बनना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2020 6:45 AM IST

16
'घायल' को लेकर सनी देओल ने सुनाया किस्सा, सभी ने तोड़ दिया था हौसला फिर पापा धर्मेंद्र बने सहारा

फिल्म बनी, 22 जून, 1990 को रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई। इतना ही नहीं सनी को संयुक्त रूप से पंकज कपूर और साउथ फिल्म एक्ट्रेस जयाभारती के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार (स्पेशल जूरी अवार्ड) भी दिया गया।

26

दरअसल, सनी देओल ने हाल ही में 'घायल' को लेकर पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने बताया कि राज डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले थे। उन्होंने उन्हें कहानी सुनाई तो सनी देओल को ये काफी पसंद आई और उन्होंने उसे बनाने के वादा किया। सनी बताते हैं कि राज एक डायरेक्टर थे। उनके लिए निर्माता को खोजना एक बड़ा टास्क था। 

36

वो कई निर्माताओं के पास गए और सबने कहा कि 'ये पिक्चर मत बनाओ, नहीं चलेगी', आखिरकार, सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के पास गए। धर्मेंद्र को भी इसकी कहानी अच्छी लगी और उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला किया। एक्टर के पिता ने उन पर विश्वास दिखाया और सभी ने कड़ी मेहनत की।

46

फिल्म रिलीज के पहले स्क्रीनिंग के दिन को याद करके हंसते हुए सनी ने कहते हैं कि स्क्रीनिंग के समय वो और राज बहुत घबराए थे। जब लोग स्क्रीनिंग से बाहर निकलने लगे और हमसे मिलने आने वाले थे उन्होंने राज से कहा 'ठीक है, अब बन गया है, बदल तो नहीं सकते। फेल हो गए तो आगे से ऐसी फिल्म नहीं बनाएंगे और क्या'।'

56

हालांकि, यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी। 'घायल' में सनी के साथ मीनाक्षी शेषाद्री, राज बब्बर, मौसमी चटर्जी और अमरीश पुरी थे।

66

बाद में सनी और निर्देशक संतोषी ने साथ में 'दामिनी' और 'घातक' जैसी कई फिल्मों में काम किया। ये सारी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos