सुरेश वाडकर, माधुरी दीक्ष‍ित की होने वाली थी शादी ! इस वजह से टूट गया था रिश्ता

Published : Aug 07, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । सुरेश वाडकर (Singer Suresh Wadkar) एक इंडियन प्लेबैक सिंगर हैं। आज यानि 7 अगस्त को उनका जन्मदिन है।   वे उन्होंने  हिन्दी और मराठी फिल्मों में पार्श्व गायन किया है। हालांकि सुरेश वाडकर ने कई भोजपुरी, कोंकणी और ओड़िया गीतों में भी अपनी आवाज़ दी है। साल 1955 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मे सुरेश को फिल्मों में गाने के अलावा फोक म्यूजिक में भी रुचि रखते हैं। वहीं बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के परिवार की तरफ से उनके लिए रिश्ता आया था, देखें आखिर ये रिश्ता कैसे बनने से पहले ही बिगड़ गया... 

PREV
16
सुरेश वाडकर, माधुरी दीक्ष‍ित की होने वाली थी शादी !  इस वजह से टूट गया था रिश्ता

बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जब मुस्कुराती  हैं तो उनकी अदाकारी के लाखों दीवाने जान लुटाने के लिए तैयार हैं। इन्हीं मोहिनी गर्ल का रिश्ता सुरेस वाडकर से तय होने वाला था।  
 

26

मीडिया में सूत्रों के हवाले से ये खबर काफी चर्चित रहीं कि बॉलीवुड की इस सबसे चर्चित स्टार को भी शादी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था । माधुरी दीक्षित के  प्रस्‍ताव  को गायक सुरेश वाडकर  ठुकरा चुके हैं।  
 

36

माधुरी के माता-पिता सहित दूसरे परिजन नहीं चाहते थे कि वे बॉलीवुड फिल्‍मों में एंट्री करें, इसकी वजह से वे माधुरी की शादी कराना चाहते थे। 
 

46

वही सुरेश वाडकर महाराष्ट्री हैं, इस वजह से माधुरी के परिवार ने शादी केलिए संपर्क किया था,लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि सुरेश वाडकर उन्हें बहुत दुबली बताकर इस रिश्ते से इंकार कर दिया था। 

56

 सुरेश वाडकर ने हिंदी फिल्मों के अलावा कई लैंग्वेज में गाने गाए हैं। बहुत कम उम्र में उन्होंने म्यूजिक की शिक्षा हासिल की थी। सुरेश वाडकर की आवाज़ में बहुत अच्छा बेस है, वहीं उनकी गायकी में एक ठहराव भी दिखाई देता है।

66

सुरेश वाडकर ने लगी आज सावन की, 'सीने में जलन', 'मेघा रे मेघा रे', 'मेरी किस्मत में तू नहीं शायद', 'मैं हूं प्रेम रोगी',  'तुमसे मिलकर', 'चप्पा चप्पा चरखा चले' जैसे सैकड़ों गानों में अपनी आवाज़ दी है।  आज उनके जन्मदिन पर हम उनके बेहतर स्वस्थ  की कामना करते हैं। 
 

ये भी पढ़ें

क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये

फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज

Koffee With Karan 7: बेवकूफी की सारी हदें पार कर गए आमिर खान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम पर
बिन मेकअप ऐसी दिखती है अर्पिता मुखर्जी, कैश क्वीन की इन 7 तस्वीरों को देख चकरा जाएगा दिमाग

 

Recommended Stories