जनम कब लेना है और मरना कब है...हम डिसाइड नहीं कर सकते, सुशांत की आखिरी फिल्म के 5 धांसू डायलॉग

Published : Jul 06, 2020, 06:35 PM ISTUpdated : Jul 25, 2020, 02:28 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई। इस फिल्म में सुशांत कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस संजना सांघी को हंसाते और उसका दुख बांटते नजर आ रहे हैं। फिल्म में सुशांत ने कुछ जबर्दस्त डायलॉग भी बोले हैं। मसलन, जनम कब लेना है और मरना कब है, हम डिसाइड नहीं कर सकते..पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं...। इस पैकेज में हम बता रहे हैं सुशांत की आखिरी फिल्म के 5 डायलॉग्स।

PREV
15
जनम कब लेना है और मरना कब है...हम डिसाइड नहीं कर सकते, सुशांत की आखिरी फिल्म के 5 धांसू डायलॉग

'दिल बेचारा' कास्टिंग डायरेक्टर से डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है। पहले यह फिल्म 'कीजी और मैनी' नाम से बनाई जा रही थी। 

25

फरवरी 2019  में इसका नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया। यह फिल्म साल 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बेस्ड है, जिस पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है।

35

यह फिल्म पहले 29 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। इसके बाद यह 8 मई 2020 को रिलीज होनी थी लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो गया और एक बार फिर रिलीज टल गई थी। 

45

सुशांत राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को रिलीज होने के महज 2 घंटे में ही 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

55

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रिपोर्ट्स में बताया गया कि वो पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories