फिल्म के ट्रेलर में संजना एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो मर रही है। उसे कैंसर है। लड़की यंग है, उसकी जिंदगी में एक लड़का जिसका किरदार सुशांत निभा रहे हैं, आता जो उसे जीने के लिए प्रेरित करता है। 'दिल बेचारा' 2012 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म में सैफ अली खान, साहिल वैद, जावेद जाफरी, स्वास्तिका मुखर्जी लीड रोल में है।