सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा होगी रिलीज, जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मूवी

Published : Jul 24, 2020, 11:21 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। सुशांत के फैंस, फैमिली और फिल्म की कास्ट सभी के लिए ये एक इमोशनल पल है। वैसे, तो सुशांत चाहते थे उनकी ये फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से मेकर्स ने इसे डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। संजना की ये डेब्यू मूवी है। आपको बताते हैं कि ये फिल्म कब, कहां और कैसे देखी जा सकती है।  

PREV
17
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा होगी रिलीज, जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मूवी

सुशांत और संजना की मोस्ट अवेटेड फिल्म दिल बेचारा शुक्रवार शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 

27

इस फिल्म का फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। दिल बेचारा आज यानी 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से डिजनी और हॉटस्टार पर देख पाएंगे। हॉटस्टार ने फैंस की भावनाओं के मद्देनजर इस फिल्म को फ्री कर दिया है। जिसका मतलब ये है कि यदि दर्शक हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स नहीं हैं तब भी वो इसे देख सकेंगे।

37

बता दें कि भारत के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के दर्शकों के देखने के लिए भी इस फिल्म को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इसकी जानकारी दी। उनका कहना है कि 'दिल बेचारा' दर्शकों को अपने परिवारों और प्रियजनों को साथ एक आनंददायक पल बिताने का अवसर देगा, बिल्कुल वैसे ही जैसा कि वे सिनेमाघरों में जाकर करते हैं।

47

फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद इस ट्रेलर को करोड़ों लोगों ने देखा और ये सुशांत की आई अब तक की सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया।

57

फिल्म के ट्रेलर में संजना एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो मर रही है। उसे कैंसर है। लड़की यंग है, उसकी जिंदगी में एक लड़का जिसका किरदार सुशांत निभा रहे हैं, आता जो उसे जीने के लिए प्रेरित करता है।  'दिल बेचारा' 2012 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म में सैफ अली खान, साहिल वैद, जावेद जाफरी, स्वास्तिका मुखर्जी लीड रोल में है।

67

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर जंग छिड़ी हुई है। सुशांत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस बीते डेढ़ महीने से लगातार जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। इस मामले में अभी तक करीब 30 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

77

फिल्म की शूटिंग के दौरान मस्ती करते सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories