मां के बाद किसी को सबसे ज्यादा चाहते थे सुशांत तो वो थीं अंकिता, एक्टर के लिए करियर तक लगा दिया था दांव पर

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल होने वाला है। पिछले साल 14 जून, 2020 को सुशांत का शव उनके फ्लैट पर मिला था। तब से अब तक पुलिस से लेकर सीबीआई, ईडी और एनसीबी ने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि सुशांत की हत्या हुई या फिर उन्होंने खुदकुशी की? सुशांत की मौत को भले ही एक साल बीत गया, लेकिन परिवारवाले और उनके दोस्त उन्हें अब भी नहीं भुला पाए हैं। सुशांत के करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2021 12:31 PM IST
18
मां के बाद किसी को सबसे ज्यादा चाहते थे सुशांत तो वो थीं अंकिता, एक्टर के लिए करियर तक लगा दिया था दांव पर

इस इंटरव्यू में संदीप ने बताया था कि रिलेशनशिप के दौरान अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड होने के साथ-साथ उनकी मां की जगह भी ले चुकी थीं। वो उसकी हर जरुरत का ख्याल रखती थी, जो कोई नहीं कर सका।

28

संदीप के मुताबिक, केवल अंकिता लोखंडे ही उसको बचा सकती थी। वो न सिर्फ उसके लिए पसंदीदा खाना बनाती बल्कि उसकी पसंद की किताबें घर में लाती थी। सुशांत की इच्छा के मुताबिक ही उसने अपना घर सजाया था।

38

अंकिता सुशांत को खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकती थी। यहां तक कि ब्रेकअप के बाद भी वो हर शुक्रवार उनकी फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगती थी। मैं प्रार्थना करता हूं कि हर किसी को अंकिता जैसी लड़की मिले।

48

संदीप ने कहा था- सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद मुझे सबसे ज्यादा अंकिता की ही फिक्र थी। उस दिन उसके घर से एंबुलेंस और फिर अस्पताल तक पहुंचने तक मैं हर समय अंकिता को फोन लगाता रहा, लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया। 

58

संदीप ने कहा था- अंकिता बेहद इमोशनल लड़की है और सुशांत के लिए वो अपने करियर तक छोड़ने को तैयार थी, जबकि वो उस समय पीक पर थी। टीवी पर उसका अच्छा नाम था और उसे फिल्में भी मिलने लगी थीं। जिस दिन सुशांत ने ये आत्मघाती कदम उठाया उस दिन मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की ही हुई थी।

68

कभी पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की को-स्टार रहीं अंकिता लोखंडे से उनका अफेयर था। दोनों कई सालों तक लिव-इन में रहे। खबरें तो यहां तक भी थीं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, सुशांत को उनका पहला प्यार नसीब नहीं हुआ और 7 साल बाद 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

78

इसके बाद सुशांत ने अपने पहले प्यार और उसकी यादों को मिटाने के लिए मार्च 2019 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सारी फोटो डिलीट कर दी थीं। इनमें से उनकी कई फोटो अंकिता लोखंडे के साथ भी थीं। 

88

कहा जाता है कि अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद सुशांत की नजदीकियां 'राब्ता' की एक्ट्रेस कृति सेनन से बढ़ गई थीं। कहा तो ये भी जाता है कि अंकिता से सुशांत के ब्रेकअप की वजह भी कृति सेनन थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos