जब करीना कपूर ने सरेआम उड़ाया विद्या बालन का मजाक, एक्ट्रेस ने बेबो को दिया करारा जवाब

Published : Jun 12, 2021, 01:09 PM ISTUpdated : Jun 12, 2021, 01:19 PM IST

मुंबई। विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड में अपनी संजीदा एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' (Sherni) 18 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वो फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल निभाती नजर आएंगी। वैसे, विद्या बॉलीवुड की दूसरी हीरोइनों से अलग हैं, फिर चाहे बात एक्टिंग की हो या फिगर की। विद्या बालन साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस की तरह थोड़ी फैटी हैं। एक बार करीना कपूर ने विद्या बालन के फिगर को लेकर सरेआम उनका मजाक उड़ाया था। इस पर विद्या ने भी बेबो को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी। करीना कपूर ने विद्या की फिल्म द डर्टी पिक्चर को लेकर किया था ये कमेंट..

PREV
18
जब करीना कपूर ने सरेआम उड़ाया विद्या बालन का मजाक, एक्ट्रेस ने बेबो को दिया करारा जवाब

दरअसल, करीना कपूर ने विद्या बालन के फिगर का मजाक उड़ाते हुए उन्हें मोटा कह दिया था। ये बात तब की है, जब विद्या बालन फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में काम कर रही थीं। इस फिल्म के लिए विद्या ने वजन बढ़ाया था।

28

एक इवेंट के दौरान करीना कपूर ने कहा था, मोटा होना किसी भी एंगल से सेक्सी होने की निशाने नहीं है। जो कोई भी ये कह रहा है वो एकदम बकवास कर रहा है। सेक्सी होना अलग चीज है और मोटा होना अलग।
 

38

इतना ही नहीं, करीना ने विद्या बालन पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कोई भी महिला ये कहती है कि वह पतली नहीं होना चाहती है तो वो बकवास कर रही है। ये हर एक लड़की का ख्वाब होता है।

48

करीना कपूर यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, कुछ एक्ट्रेस भले ही खुद को मोटा दिखाने में अपनी शान समझती हों, लेकिन मैं तो किसी भी तरह से मोटी नहीं दिखना चाहती हूं।

58

बाद में विद्या बालन ने भी करीना कपूर को अपने ही अंदाज में जवाब दिया था। विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह 'द डर्टी पिक्चर' की तुलना में गंदा नहीं हो सकता। वे 'हीरोइन' जैसी फिल्म तो बना सकते थे, लेकिन कोई भी 'द डर्टी पिक्चर' नहीं बना पाएगा।

68

एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने ऐश्वर्या राय का भी मजाक उड़ाया था। करीना ने ऐश्वर्या को उम्रदराज एक्ट्रेस बताया था। ये वो वक्त था, जब ऐश्वर्या ने मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' को छोड़ दिया था, क्योंकि वो प्रेग्नेंट थीं। बाद में यह फिल्म करीना कपूर ने की थी।

78

बता दें कि 2008 में यशराज स्टूडियो की फिल्म 'टशन' में करीना कपूर को देखकर लोग चौंक गए थे। फिल्म के लिए करीना ने फिगर साइज जीरो कर लिया था। तब फैन्स ने उनकी काफी आलोचना की थी।

88

इतना ही नहीं, मीडिया में साइज जीरो को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई थी। कई लोगों का कहना कि साइज जीरो करने के लिए एक्ट्रेस खुद पर बहुत जुल्म करती हैं। हालांकि दूसरे पक्ष ने करीना को फिटनेस फ्रीक और डाइट हेल्थ को सपोर्ट करने को लेकर तारीफ भी की गई थी। वहीं, बॉलीवुड में भी साइज जीरो का ट्रेंड शुरू हो गया था। इंडस्ट्री में आने वाली नई एक्ट्रेसेस इस ट्रेंड को अपना रही थीं।

Recommended Stories