मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। वहीं, सीबीआई की एक टीम मुंबई पहुंच चुकी है और जांच में जुट चुकी है। इस इनवेस्टिगेशन के लिए CBI के 15 सदस्य की टीम बनाई गई है, जिसे 5 टीम में बांट दिया गया है। इस फेहरिस्त में सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की और डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मिली। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जांच के दौरान उन्होंने बांद्रा पुलिस से केस से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लिए हैं। सुशांत के कुक से 6 घंटे की पूछताछ हुई। ऐसे में उससे पूछे गए 10 सवालों के बारे में बता रहे हैं।